जावरा। उज्जैन से जावरा नवीन फोरलेन निर्माण में होटल जोयो चोराहे से भूतेड़ा तक फ्लाय ओव्हर के विरोध में उतरी जन संघर्ष समिति एमडीआरडीसी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार 16 दिसंबर से समिति सदस्य तथा प्रभावित लोगों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ किया जा रहा हैं। समिति सदस्यों ने बताया कि एमपीआरडीसी जो विकास के नाम पर व्यापार को सर्वनाश कर रही हैं, उसके विरोध में समिति चरण बंद्ध आंदोलन कर रही हैं। जिसके चलते 16 दिसंबर सोमवार को सुबह 11 बजे सभी होटल जोयो चौराहे पर एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ करेंगे। समिति सदस्यों से अधिक से अधिक की संख्या में सभी प्रभावितों से मौजुद रहने का आव्हान किया हैं।