– भुगतान नहीं होने से प्राध्यापक संघ पूर्व सदस्य ने जताई नाराजी, की शीघ्र भुगतान की मांग
जावरा। मध्यप्रदेश के कई कॉलेजों से सेवानिवृत हुए अधिकांश प्राध्यापकों एवं एसोसिएट प्राध्यापकों को पिछले एक साल से लीव इन्केशमेन्ट बिलों का भुगतान नहीं होने से उनकी दीपावली फिकी और गमगीन रहेगी। भले ही सरकार दीवाली पूर्व वेतन, पेंशन का भुगतान ही क्यों ना कर दे। उच्च शिक्षा विभाग की इस लापरवाही के चलते मध्यप्रदेश के हजारों प्राध्यापकों का करोड़ों रुपया अटका हुआ हैं।
यह बात प्रांतीय प्राध्यापक संघ के पूर्व सदस्य और शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम से सहप्राध्यापक पद से सेवानिवृत हुए जावरा निवासी डॉ मदनलाल गांगले ने कहीं। डॉ गांगले ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के अपर सचिव द्वारा जारी आदेश में कहीं गई बातों के मद्देनजर सेवानिवृत प्राध्यापकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण बिलों के भुगतान के फ़िलहाल बिलकुल भी आसार नहीं लग रहे हैं। भले ही सरकार दीपावली के दो तीन दिन पहले कर्मचारियों और अधिकारियों, पेशंनरों को वेतन भुगतान करके खुशी का माहोल बना दे, लेकिन सेवानिवृत प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों की दीपावली फिकी और गमगीन ही रहेगी। सेवानिवृत कॉलेज प्राध्यापकों ने लीव इन्केशमेंंट बिलों के भुगतान नहीं होने नाराजगी जताई हैं। प्राध्यापक ने मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा अपर सचिव से शीघ्रताशीघ्र सेवानिवृत प्राध्यापकों के अर्जित अवकाश नगदीकरण बिलों का भुगतान करने की मांग की हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.