जावरा। कई बार संत के वचन का पगलिये का प्रभाव ऐसा होता है जिससे ऐसा अदृश्य प्रभाव होता है जो अकल्पनीय होता है, वह कल्पनीय हो जाता है। ऐसा ही प्रसंग बना की अरिहंत कोल्ड़ स्टोरेज जावरा पर विराजित जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री विजय मुनिजी मसा, उपप्रवर्तक श्री चंद्रेश मुनिजी मसा आदि ठाणा-4 के सानिध्य में श्रमण संघीय आचार्य डॉ. शिवमुनिजी मसा की विशेष आज्ञा से जैन कांन्फे्रंस नई दिल्ली के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति वरिष्ठ संरक्षक रमेश भंडारी के विशेष प्रयास से जावरा के गौरव उपाध्याय श्री कस्तुरचंदजी मसा की जन्मभूमि पर पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमलजी मसा के आशीर्वाद से आचार्य डॉ. शिवमुनिजी मसा, जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय प्रवर्तक बहुश्रुत कवि आगम मनस्वी श्री विजय मुनिजी मसा की आज्ञा से प्रवर्तक भंडारी श्री पदम मुनिजी मसा, प्रवर्तक श्री अमरमुनिजी मसा के सुशिष्य गुरुदेव ध्यान योगी आगम ज्ञाता श्री विकसित मुनिजी मसा, गुरुदेव नवकार आराधक श्री वितरागमुनिजी मसा आदि ठाणा का चार्तुमास श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के आगन जैन दिवाकर भवन में घोषित होने पर श्रावक-श्राविका में हर्ष का वातावरण निर्मित है।.प्रवर्तक श्री विजयमुनिजी मसा को साधु संतों के विश्वास पात्र रमेश भंडारी इंदौर, जावरा संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा, पुर्व कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाल, महामंत्री महावीर छाजेड़, वरिष्ठ सुरेन्द्र मेहता, अ.भा. जैन दिवाकर संगठन समिति राष्ट्रीय मंत्री संदीप रांका, जैन दिवाकर नवयुवक मंडल अध्यक्ष मनोज डांगी, जतिन कोचट्टा, आशीष जैन द्वारा विनती पत्र दिया गया, पश्चात सभी की उपस्थिति में चार्तुमास की घोषणा की गई। उक्त जानकारी श्रीसंघ महामंत्री महावीर छाजेड़ ने दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.