– शहर के मीडिया कार्यालयों पर जाकर देखी व्यवस्था, पुछे सवाल
– जावरा हेडलाईंस के कार्यालय पर पहुंचकर देखा काम
– न्यूज पोर्टल और यू टयुब चेनल के संचालन की देखी बारिकी
जावरा। शहर के पहाडिय़ा रोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पुरम के वाणिज्य (गणित) संकाय के कक्षा ११ वी विद्यार्थियों ने बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने शहर के दो मीडिया दफ्तर पर पहुंचकर जानकारी हांसिल की और उनके काम करने के तरीके सीखे और अपनी जिज्ञासा को शांत किया।
सरस्वती पुरम के प्रचार प्रसार प्रमुख एवं शिक्षक हेमंत जोशी बुधवार को कक्षा 11 वी वाणिज्य संकाय की अक्षिमा सेठिया, मोनिका पाटीदार, वर्षा पांचाल, तन्वी भनोपा, चारु सैनी, भाग्यश्री पांचाल, अर्चना कुंवर, खुशी पाटीदार, ज्योति पाटीदार, अंजलि शाह, मंथन सोनी और अजय मेहता ने शहर के दो डिजीटल मीडिया दफ्तर पर पहुंचकर उनकी ऑन लाईन न्यूज पोर्टल और यु टयूब चेनल के बारे में जानकारी हांसिल की।
विद्यार्थियों ने जावरा हेडलाईन्स न्यूज पोर्टल के कार्यालय पहुंचकर न्यूज पोर्टल पर खबरे इस तरह अपलोड करते है, खबरों की एडिटिंग किस प्रकार की जाती है, इसकी जानकारी चीफ एडिटर शैलेन्द्र सिंह चौहान से हांसिल की और अपने सवाल पुछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। विद्यार्थियों ने सोमवारियां स्थित युजे टीवी के कार्यालय पर पहुंचकर युजे टीवी एडिटर उमेश शर्मा से जानकारी लेकर संवाद किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक भी मौजुद रहे।
००००००००००००००००