– मामला हबीबउल्ला की आत्म हत्या के बाद पंकज पर दर्ज हुए प्रकरण का
जावरा। शहर के रतलाम नाका स्थित निजी स्कूल के पीछे हबीबउल्ला नामक युवक की आत्महत्या के बाद परिजनों के कथन पर पुलिस द्वारा बजाजखाना निवासी पंकज पिता राजकुमार धारीवाल पर प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद अब व्यापारी के पक्ष में समुचा व्यापारी संघ बचाव में उतर गया हैं। तीन दिन पहले एसपी और एएसपी से रतलाम पहुंचकर चर्चा की थी, जिसके बाद शुक्रवार की रात में व्यापारियों ने शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन से चर्चा कर मामले में बारिकी से जांच करने की मांग की, इस दौरान व्यापारियों ने शहर थाना प्रभारी को मेग्नीफाईंग ग्लास भी भेंट किया।
प्रतिनिधि मण्डल में व्यापारी महासंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी एवं महामंत्री सरार्फ प्रकाश कांठेड के साथ ही पूर्व जिला भा.ज.पा. अध्यक्ष कानसिंह चौहान, जिला भाजपा पूर्व मंत्री सुनील भावसार, जिला भा.ज.पा. युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष सौरभ पगारिया ने शहर थाना प्रभारी को हबीबुल्ला की आत्महत्या के मामले में पंकज पिता राजकुमार धारीवाल पर दर्ज प्रकरण बगैर तथ्यों की जांच किये व व्यापारी का पक्ष सुने बिना बनाया गया है। आप पूर्ण बारीकी से तथ्यों की जांच व्यापारी पंकज राजकुमार के बयान लेकर प्रकरण वापस लिया जावे। हमारा आशय किसी को बचाना नहीं है। हम जो यह मांग कर रहे है कि व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होकर उसका पक्ष सुनकर पुलिस कार्यवाही को अंजाम दे साथ ही आरोप लगाने वाले पक्ष की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका रिकार्ड भी जाने।तीन दिन पूर्व एसपी और एएसपी से मिले थे व्यापारी –
उल्लेखनीय है कि 3 दिन पूर्व रतलाम में भी व्यापारी महासंघ का 51 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल एएसपी राजेश खाखा व एसपी अमित कुमार से मिला था और सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराकर आश्वासन प्राप्त किया था कि व्यापारी पंकज के प्रकरण में बारीकी से जांचकर प्रकरण की समीक्षा की जावेगी, आप निश्चिंत रहें। जावरा शहर थाना प्रभारी जादौन ने भी कहा कि इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन निष्पक्ष विवेचना कर प्रकरण की बारीकी से जांच करेगा और सायबर सेल व एफ.एस.एल. की मदद से जांच की जा रही है।
मेग्नीफाईन ग्लास देकर की बारिकी से जांच की मांग –
प्रतिनिधि मण्डल ने एक मेग्नीफाईन ग्लास भी थाना प्रभारी जादौन को देकर बारीकी से जांच का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मण्डल ने एक ज्ञापन भी जादौन को सौंपा। इस अवसर पर राजकुमार धारीवाल, बर्तन व्यापारी एसोसिएशन के विजय कांठेड, रेंटल एसोसिएशन के शैलेष कांठेड, वस्त्र व्यापारी संघ संजय आंचलिया, संदीप कांठेड, लोहा व्यापारी संघ के दिनेश भण्डारी, युवा ब्रिगेड के अखिलेश कोठारी, रेडिमेड एसोसिएशन के कुणाल कोचट्टा, सोश्यल ग्रुप सेंट्रल के सौरभ मेहता, पूर्व पार्षद राजेश चावर, स्वर्णशिल्पी एसोसिएशन के नारायण पहलवान, अनिल सोनी, दिनेश सोनी, प्रापर्टी ब्रोकर एसोसिएशन के शरद डुंगरवाल, जे.पी. सोनी, जैन सोशल ग्रुप गोल्डन के प्रतीक डुंगरवाल, अग्रवाल समाज के महेन्द्र अग्रवाल, रस्सी व्यापारी संघ के सोनू बरैया, प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन गौरव कोठारी व विनोद लुनिया, पत्रकार दीपक सोनी, सिंधी समाज के लच्छुराम, ब्राह्मण समाज के प्रकाश पंडित, स्थानकवासी जैन समाज के राजेन्द्र पगारिया, ललित पगारिया, फर्नीचर एसोसिएशन के धनसुख चौरडिया, आलोक नाहर, मनिहारी एसोसिएशन के अंकुर कटारिया, ड्रायफ्र्रुट व मसाला एसो. के सौरभ दुग्गड, मण्डी व्यापारी एसो. के आदर्श दख, शांतिलाल दसेडा, ऐश्वर्य पगारिया, आयुष कांठेड, हर्षिल कांठेड, संजय कांठेड, संदीप दसेडा, अपार दसेडा, अजीत रांका, विवेक सर्राफ, आशीष सर्राफ, आशीष जैन, नमन गंगवाल, यश पावेचा, लक्की सोनी, प्रेम प्रकाश, राजकुमार जैन, संजय धारीवाल, विश्वास कांठेड, दीपक श्रीमाल आदि उपस्थित रहे।
००००००००००००००००००
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.