– विधानसभा के विभिन्न गांवों में चल रहा प्रभावी जनसम्पर्क
– रविवार को शहरी क्षैत्र में मालीपुरा से तालनाका तक होगा शहरी जनसम्पर्क
जावरा। राजनैतिक द्वैषता अपनी जगह है, राजनीतिक विचारधारा अपनी जगह है, लेकिन आप पर जब कोई संकट आया हो और आपका जनप्रतिनिधि आपके संकट के समय आपके साथ खडा ना हो तो आपको कैसा महसुस होता होगा। ऐसे समय में आप किस मुंह से गांव में जाएंगे। यदि आपके मुझे चुनकर विधायक बनाया तो आपको छोटे छोटे कामों के लिए शर्मिदा नहीं होना पड़ेगा। किसी भी भष्ट्र अधिकारी को कोई पैसा नहीं देना होगा। अगले पांच सालों तक आपको किसी का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। क्षैत्र के छोटे व्यापारियों, किसानों की हर समस्या में उनके साथ खड़ा रहुंगा। यह मैं आपको वचन देता हूं।
यह बात कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने शनिवार को विधानसभा के गांव दूधाखेड़ी, जालीनेर, चिपियां, भाकरखेड़ी, झांलता, कंसेर, बागिया, माननखेड़ा, पिपलियाजोधा, ताराखेड़ी, पिपलोदी, हनुमंतिया, पंथमेलकी, रणायरा गुर्जर, मोरिया, मोयाखेड़ा, सरसौदा तथा कलालिया में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहीं। सोलंकी ने कहा कि बीते 18 सालों में प्रदेश में भाजपा की सरकार रही है और करीब लगातार दो वर्तमान सत्ता पक्ष के विधायक रहे है, उसके बाद भी जो विकास कार्य विधानसभा क्षैत्र में होना थे, वे न हुए। कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनी और आपने मुझे आशीवार्द दिया तो स्थानीय युवाओं को जावरा के शुगर मिल की जमीन पर बन रहे औद्योगिक पार्क में रोजगार मिलेगा, किसानों को खाद, बिज और बिजली के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जावरा को जिला बनाया जाएगा ताकि मध्यप्रदेश शासन से जावरा को तहसील स्तर का नहीं बल्कि जिले स्तर का बजट मिले और सुविधाओं का विस्तार हो।
रविवार को इन गांवों में करेंगे जनसम्पर्क –
चुनाव संचालक हरिनारायण अरोड़ा तथा कालुराम हरा के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी रविवार को विधानसभा के गांव चाचरी, लालपुरा, खेड़ावदा, कमलाखेड़ा, गणेशगंज, सरसाना, गुडरखेड़ा, शेरपुर, बड़ौदा, मचुन और माताजी बड़ायला में जनसम्पर्क करेंगे।
मालीपुरा से तालनाका तक शहर में होगा जनसम्पर्क –
चुनाव संचालक हरिनारायण अरोड़ा, कालुराम हरा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील कोचट्टा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुजानमल कोचटटा ने बताया कि रविवार को शहर के भडभुंजा चौक से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी का शहरी क्षैत्र में जनसम्पर्क प्रारंभ होगा। जो भडभुंजा चौक से बड़ा मंदिर गवली मोहल्ला, बड़ा मालीपुरा, छोटामालीपुरा, पाड़ाखाना, मस्जिद चौराहा से जुलाई पुरा, मुगलपुरा, कमलीपुरा, बड़ामालीपुरा राम मंदिर से होकर रपट पुलिया, नया मालीपुरा, भारत कॉलोनी ईदगाह रोड़, जनता कॉलोनी, अजमेरी गेट, अकब मकबरा, अस्तबल, नाना साहब का मोहल्ला, नाना साहब का बाग, मिर्ची मैदान, बरफ खाना, हम्मालपुरा, यादव मोहल्ला, खटीक पुरा, फकीर मोहल्ला, कड़ाचुरा पुरा, महेन्द्र नगर, संजय कॉलोनी, तालनाका से तेलीगली हम्मालपुरा मस्जिद, हम्मालपुरा चौराहा से छीपापुरा, हाथीखाना, तकिया मस्जिद, कड़ावघाट, धोबीगली, उदासी की बाड़ी, बरगुंडापुरा से अजीज मोहम्मद दुकान चौराहा से बोहरा बाखल से होकर गुन्ना चौक पर नुक्कड़ सभा के साथ समाप्त होगा।