जावरा। कऱीब 2600 वर्ष पूर्व वैशाख शुक्ल एकादशी के दिन बिहार क्षेत्र की ऋजुबालिका नदी के किनारे पर 24 वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जी को केवल ज्ञान प्राप्त हुआ था। जैसे ही परमात्मा को केवल ज्ञान प्राप्त हुआ तो देवताओं ने आकर वहां समवसरण की रचना की समवसरण में अनेकों देवी देवता अनेकों पशु पक्षी आये लेकिन समवशरण में कोई भी मनुष्य नहीं आए और देशना खाली गई। इसलिए प्रभु ने मात्र 1 मुहूर्त ही प्रवचन दिया और वहां से विहार कर मध्यम पापा (पावापुरी) में पधारे। अगले दिन वैशाख सुदी एकादशी तिथि को देवताओं ने पावापुरी में पुन: समवशरण की रचना की प्रभु ने मनुष्य, देव, पशु-पक्षी सब ही को सर्व विरति देश विरति धर्म का उपदेश दिया और जिन शासन (चतुर्विध संघ) की स्थापना की। शासन स्थापना के 4 प्रमुख अंग प्रथम गौतम स्वामी जी जैसे पंचमहाव्रत धारी साधु दूसरा चन्दनबाला जी जैसी पंचमहाव्रत धारी साध्वी तीसरा आनंद श्रावक जैसे अणुव्रत धारी श्रावक चौथा सुलसा रेवती जैसी अणुव्रत धारी श्राविकाएं थी। इस दिन हुई थी चर्तुविध संघ की स्थापना –
भगवान महावीर ने ऐसे चतुर्विध संघ की स्थापना 2600 वर्ष पूर्व वैशाख शुक्ल एकादशी तिथि को ही कि थी इसलिए यह दिन जैन शासन चतुर्विध संघ स्थापना दिवस नाम से प्रसिद्ध है 7 आज के हि दिन श्री गौतम स्वामी आदि 11 गणधर भगवंत और 4400 शिष्यों का दीक्षा दिन है। इस दिवस का जैन समाज में महत्वपूर्ण स्थान हैं इस दिन के महत्व को ध्यान रखते हुए भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांत जियो और जीने दो के महत्व को ध्यान रखते हुए जावरा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री के संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल, पूर्व अध्यक्षद्वय संदीप रांका व पंकज काठेड़ से सिविल हॉस्पिटल जावरा के वार्ड क्रमांक 4 को गोद लेकर चर्चा कि जिस पर संस्था द्वारा सहर्ष स्वीकृति देकर वार्ड के उत्थान करने की जवाबदारी ली।
वार्ड क्रमांक 4 लिया गोद –
मालवा के गाँधी पूर्व भाजपा प्रदेशअध्यक्ष, पूर्व सांसद डा. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की पुण्यतिथि के अवसर पर अस्पताल में फल वितरण के दोरान अस्पताल के वार्ड को गोद लिया गया है, उपरोक्त जानकारी जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री अध्यक्ष आलोक बरैया व सचिव अर्पल कोचट्टा ने दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
चतुर्विध संघ स्थापना दिवस पर जेएसजी मैत्री ने लिया सिविल हॉस्पिटल जावरा वार्ड क्रमांक 4 गोद लिया

??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????