जावरा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हुई। बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन शहर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर हुई अव्यवस्थाऐं गुरुवार को देखने को नहीं मिली। पहले दिन हुई लापरवाही के बाद गुरुवार को कक्षा 10 वीें के पेपर को लेकर पहले से ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती रही। वहीं स्थानीय अधिकारियों के साथ ही रतलाम से आए अधिकारियों ने भी परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बीईओ ज्योति पटेल ने बताया कि गुरुवार को हाई स्कूल की परीक्षाएं प्रारंभ हुई। गुरुवार को पहले दिन हिन्दी भाषा का पेपर हुआ। जावरा ब्लाक में बनाए गए 11 परीक्षा केन्द्रों पर 3730 विद्यार्थी पंजीकृ़त थे। जिनमें से 3598 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पहले दिन 132 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। सर्वाधिक अनुपस्थिति शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर रही। यहां पंजीकृत 591 विद्यार्थियों मे से 526 बच्चे ही शािमल रहे जबकि 65 बच्चे अनुपस्थित रहे। सीएम राईज में एसडीएम ने किया निरीक्षण –
हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केन्द्रों पर हुई अव्यव्स्थाओं के बाद गुरुवार को कक्षा दसवीं के पहले पेपर के दिन एसडीएम त्रिलोचन गौड़, तहसीलदार संदीप इवने के साथ ही बीईओ ज्योति पटेल और रतलाम से आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सीएम राईज स्कूल में एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने तो कमला नेहरु में तहसीलदार संदीप इवने ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद परीक्षा केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सशिम के बच्चों को तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं –
कक्षा 10 वीं के पहले पेपर के दिन सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य परिवार ने कमला नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर सुबह पहुंचकर पेपर देने वाले वालें विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उन्है शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्राचार्य रेणुबाला शर्मा, बीना मेहता, कृष्णा उपाध्याय, अभिराजसिंह, शनि जैन, चुन्नीलाल नागर आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.