जावरा। लोकसभा चुनाव में जावरा-मंदसौर संसदीय क्षैत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता शनिवार को टिकट मिलने के बाद जावरा से लेकर जावद तक संसदीय क्षैत्र का निरीक्षण करने व कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचेगें। सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने बताया कि सांसद गुप्ता शनिवार को प्रात: 9 बजे जावरा पहुंचेंगे, जावरा से ढोढर सुबह 9.30 बजे, दलोदा सुबह 10.15 बजे, मंदसौर 11 बजे, पिपलिया 12 बजे, मल्हारगढ़ 12.45 बजे, नीमच दोपहर 1.20 बजे, बीसलवास दोपहर 2.45 बजे तथा जावद में दोपहर 3.30 बजे पहुंचेंगे। संसदीय क्षैत्र में भ्रमण के दौरान सांसद गुप्ता कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।