– आरोपियों के कब्जे से ज्वेलरी भी हुई बरामद
जावरा। बड़ावदा निवासी जगदीश तोषनीवाल की ज्वेलरी शॉप पर जनवरी´ माह में चोरी की वारदात को अंजाम देकर दुकान से सोने व चांदी के आभुषण चुराने वाले दो आरोपियों को बड़ावदा पुलिस ने छ: माह बाद गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुछ आभुषण भी जब्त किए हैं। मामले में एक आरोपी और उसके साथी अब भी फरार हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457,380 में प्रकरण दर्ज कर मामले में विवेचना प्रारंभ की थी।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश खाखा व एसडीओपी जावरा शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडावदा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर अपराध पतारसी हेतु लगाया गया। 13 जुलाई 2024 को थाना बडावदा पुलिस द्वारा मजबुत सूचना तंत्र व टीम सहयोग से करीब छह माह पुर्व दिनाकं 03 व 04 जनवरी 2024 की मध्यरात्रि में जगदीश पिता राजमल तोषनीवाल माहेश्वरी निवासी पिपली बाजार बड़ावदा की दुकान सीआर ज्वेलर्स पर हुई सोने चांदी के जेवरात की चोरी का पर्दाफाश किया। दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार –
थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर ने बताया कि सूचना तंत्र की मदद से चोरी के इस मामले में ओमप्रकाश उर्फ नाना पिता रामचन्द्र जाति सोनी (37) साल निवासी सेठो की गली बड़ावदा तथा अर्जुन पिता मोहनलाल चौहान जाति चर्मकार (34) निवासी ग्राम रेवास थाना औ. क्षेत्र जावरा को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि ग्राम राजाखेड़ी निवासी संतोष कंजर द्वारा उक्त चांदी को गलवाने के लिये दिया गया। ओमप्रकाश उर्फ नाना सोनी व अर्जुन चौहान जेवरात ले जाकर जावरा अपने परिचित सुनार से चांदी गलवाकर बिस्किट बनवाकर वापस लाकर ग्राम राजाखेड़ी में संतोष कंजर को देना बताया जिसके द्वारा ईनाम स्वरूप कुछ आभुषण ओमप्रकाश उर्फ नाना सोनी व अर्जुन चौहान को देना बताया। आरोपीगणों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर उक्त चोरी का शेष मश्रुका बरामद करने व फरार आरोपी संतोष कजर व उसके अन्य साथीयों की तलाश तथा थाना के अन्य चोरी/लूट सबंधी अपराधो के बारे में पुछताछ की जावेगी।
सराहनीय भुमिका: –
छ: माह पूर्व हुई इस चोरी का पर्दाफाश करने में निरीक्षक हरीश जेजुरकर थाना प्रभारी बड़ावदा, उप निरीक्षक एम.एल. बडोदिया, उप निरीक्षक जे.सी. कुमावत, सउनि दीपक कुमार दीक्षित, प्र.आर. अलेक्जेण्डर रॉय, प्र.आर. राजेश पानोला, आरक्षक गोपालसिंह की सराहनीय भुमिका रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.