जावरा। आर्ट आफ लिविंग परिवार द्वारा गुरुदेव श्रीश्री रविशंकरजी के आशीर्वाद से 1111 पौधा का श्री कृष्ण गोशाला परिसर बरखेड़ी में रोपण किया गया। गौशाला अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने रोपे गए पौधों को सुरक्षित रखते हुए पेड़ बनाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया। संस्था की ओर से शिवांग-विवेक बरैया, रुद्राक्ष-संदीप बरैया, संजय जैन, जगदीश भट्ट का भी जन्मदिन गौशाला में मनाया। इनकी रही उपस्थिति –
इस दौरान अभय कोठारी, शिवेंद्र मथुर, डॉ. प्रकाश उपाध्याय, अंजनीनंदन उपाध्याय, जगदीश उपमन्यु, सुधीर सेठिया, नितेश धनोतिया, सतीश उपाध्याय, दिनेश धाकड़, विमल बरैया, बनकट धाकड़, सुरेश बरैया, जया शर्मा, निशा मोदी, मोनिका बरैया, प्रियंका सेठिया, जितेंद्र पाटीदार, गौरव जैन आदि वृक्षारोपण किया। संचालन पूर्व पार्षद प्रदीप शर्मा ने तथा आभार अरविंद पाटीदार ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.