जावरा l संत ऐसा होता है जो समाज को देता है बदले मे अपेक्षा नहीं करता है वह अपेक्षा केवल धर्म साधना मानव कल्याण जीवदया का प्रतिपालन कराने का प्रयास करतें है ऐसे ही हम सबके पुज्यनीय वंदनीय जैन दिवाकरीय संथारा साधक प्रज्ञा महर्षि साहित्य मनीषी दिक्षा दानेश्वरी महाश्रमण पश्चिम भारतीय श्रमण संघीय प्रवर्तक पुज्य गुरुदेव श्री रमेशमुनी जी म सा द्वारा अपनी प्रेरणा ग्राम दलोदा (मंदसोर) मे मानव कल्याण के लिए भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी थी जिसमें आज हजारों मरीज वहां पर निशुल्क इलाज करवा रहें है प्रवर्तक पुज्य गुरुदेव श्री रमेशमुनी जी म सा सरलता कि प्रतिमुर्ती थी आप हम सब उनका चतुर्थ पुण्य स्मरण दिवस सामायिक दिवस के रुप में गुणानुवाद कर रहें हैंl
उक्त विचार मेवाड़ गौरव प्रखर वक्ता प्रवचनकार श्री रवीन्द्र मुनी जी म सा के द्वारा जैन दिवाकर भवन व्यक्त किये। उक्त जानकारी देते हुए श्री संघ के महामंत्री महावीर छाजेड ने बताया की गुणानुवाद सभा के पश्चात श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जावरा द्वारा महावीर अन्नक्षेत्र रावण द्वार मे दरिद्र नारायण को भोजन एवं सिविल अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन अन्नक्षेत्र के माध्यम से किया गया प्रवचन की प्रभावना एवं अन्नक्षेत्र पर कायमी तिथी का लाभ कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश, हेमंत गगन श्रीमाल परिवार द्वारा लिया गया अन्नक्षेत्र मे कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाल, जैन दिवाकर विचार मंच नईदिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं जैन कांफ्रेंस वैयावच्चय योजना के प्रांतीय मंत्री संदीप रांका, परामर्शदाता शांतिलाल डांगी आदी उपस्थित थे ।