– एक दिवसीय जिला स्तरीय युवक युवति परिचय सम्मेलन में जुटे समाज जन
– परिचय पत्रिका का अतिथियों के हाथों हुआ विमोचन
जावरा। अग्रसेन सोशल ग्रुप जावरा का जिला स्तरीय एकदिवसीय युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में 51 प्रत्याशियों ने मंच पर उपस्थित होकर: स्वयं की जानकारी दी। अंबिका रिजॉर्ट्स जावरा में आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में सांसद प्रतिनिधि गोरव अग्रवाल मंदसौर, अग्रसेन वाटिका रतलाम के आधार स्तंभ चेतन अग्रवाल, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तथा अग्रवाल युवा महासभा के प्रांतीय मंत्री रजनीश गोयल रतलाम, अग्रवाल युवा महासभा के प्रांतीय महामंत्री नीलू अग्रवाल, अग्रवाल महासभा रतलाम के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल के आतिथ्य में महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ हुआ।

हुआ पत्रिका का विमोचन –
स्वागत भाषण आनंद गर्ग ने दिया, फिर समाज के वरिष्ठजनों का अभिनंदन किया। परिचय समारोह के तहत ममता सुनील कुमार गर्ग नीमच द्वारा मंच से प्रत्याशियों का परिचय करवाया गया। समारोह के दौरान युवक युवती परिचय पुस्तिका का विमोचन हुआ। समाज के प्रफुुल्ल गोयल और मनीष मोदी ने बताया कि परिचय पुस्तिका स्वर्गीय झमकलाल मित्तल की स्मृति में अग्रवाल किताब वाला परिवार द्वारा प्रकाशित की गई। सम्मेलन में जावरा सहित आसपास के शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने उपस्थित होकर अपने परिवार के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय करवाया। समारोह के पूर्व अग्रवाल समाज जावरा तथा अग्रसेन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन व आभार अंकित पुनमचन्द्र अग्रवाल ने किया।
इनकी रही उपस्थिति –
एक दिवसीय जिला स्तरीय युवक युवति परिचय सम्मेलन में समाज के संदीप मित्तल, गगल सिंघल, अजय अग्रवाल, हेमंत गर्ग, मुकेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, अनुज जाजोदिया, पंकज अग्रवाल, गौरव सिंघल, अमित अग्रवाल, अंकुश मोदी, अक्षित अग्रवाल, ऋषभ गर्ग, अंकित अग्रवाल, आनंद गर्ग आदि मोजुद रहे।