– बुधवार को दोपहर में आई अचानक बारिश से मंडी में मची अफरा तफरी
जावरा। शहर की लहसुन मंडी में एक बार फिर से अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों का प्याज और लहसुन भीग गया। गत 26 अप्रैल को भी अचानक आई बारिश से किसानों की उपज भीग गई थी, उस दौरान मंडी अधिकारियों ने प्लेटफार्म खाली करवाने के लिए कहा था, लेकिन लापरवाही का आलम यह हैं कि तेरह दिन बीतने के बाद भी अब तक प्लेटफार्म पर व्यापारियों का माल पड़ा रहा, या अधिकारियों द्वारा हटवाया नहीं गया। ऐसे में बुधवार को दोपहर में आई अचानक बारिश से एक बार फिर किसानों की प्रांगण में रखी उपज भीग गई। दूसरी और अधिकारियो का कहना हे कि प्लेटफार्म से रोज़ मॉल हट जाता हे, लेकिन रूटीन का मॉल रह जाता हे, अब उसे भी हटवा दिया जायगा l
बारिश में गेहु, मैथी, प्याज, लहसून भीगे-
बुधवार को दोपहर जब अचानक बारिश शुरु हुई तो किसानों में अफरा-तफरी का माहोल बन गया। अचानक आई बारिश से किसानों को अपने लहसुन और प्याज संभालने के लिए भाग दौड़ करना पड़ी। ऐसी ही स्थिति अरनियापीथा मैथी, गेहु अड्डे में ाी देखने को मिली। बारिश के बीच भीगते हुए किसानों को अपनी उपज समेटना पड़ी और उसे बारिश से बचाना पड़ी। ऐसी ही कुछ हालात करोड़ों रूपये से निर्माणाधीन हुई अरनिया मंडी भी देखी गई। यहां भी किसानों के गेहु ओर मैथी भीग गई। हालाकि नीलामी में उपज लेने के बाद तुलाई के लिए प्रांगण में रखी व्यापारी की उपज भी भीग गई, जिसके चलते व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा।