– शहर के चौपाटी चौराहे पर भगवती पटेल ने किया साईकल यात्रा का समापन
जावरा। केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने तथा इस बार 400 पार का संकल्प लेकर जावरा विधानसभा के पिपलौदा ब्लाक के गांव चिपिया निवासी भगवती पटेल ने पांच प्रदेशों की 5 हजार 200 किलोमीटर की साईकल यात्रा गुरुवार को जावरा शहर के चौपाटी चौराहे पर समाप्त की। यात्रा के समापन पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सुनिल भावसार ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पटेल का स्वागत किया।
भगवती पटेल ने बताया कि गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में अबकी बार 400 पार के नारे के साथ गत 23 फरवरी को राजस्थान के होरी हनुमान तीर्थ पर दर्शन पूजन कर साईकल यात्रा प्रारंभ की थी। यात्रा के दौरान पांचों प्रदेशों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्मीयता से स्वागत किया एवं प्रदेश के सभी प्रदेश कार्यालय मेरे संपर्क में रहे और जगह-जगह कहीं क्षेत्रीय सांसद विधायक एवं संगठन के पदाधिकारी एवं केंद्रीय मंत्रियों से भी उनके क्षेत्र में मुलाकात हुई।
भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सुनील भावसार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है की मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भगवती पटेल ने पांच प्रदेशों की साइकिल यात्रा कर जावरा में समापन किया। भावसार ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र से सांसद सुधीर गुप्ता को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता मोहन पटेल, पूर्व पार्षद राजेश चावरे, पीयूष माली, संदीप विश्वकर्मा, जितेंद्रसिंह, पवन पाटीदार, अंकित, हरिओम, रंजीत, सुनील, पियूष, विशाल, सूरज, रामप्रसाद, लोकेश, गौतम, जितेंद्र, गोपाल, अनुराग, प्रदीप, रामप्रसाद, संदीप विश्वकर्मा सहीत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।