जावरा। अभिभाषक संघ अध्यक्ष स्नेहा मेहरा की स्मृति में पिंकेश मेहरा मित्र मंडल द्वारा आम जनों के लिए कोर्ट परिसर में जल मंदिर का शुभारंभ किया। नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के आतिथ्य में जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अभिभाषक प्रकाश मेहरा, आईपी त्रिवेदी, मुनव्वर खान, आबिद अली, अब्दुल हकीम, जरदाद खान, देवेंद्र भटनागर, ओमप्रकाश बघेरवाल , तन्मय सोनी, शिवप्रकाश सोनी, भरत सैनी, जयंत व्यास, हेमंत भट्ट, विष्णु मालवीय, धर्मेन्द्रसिंह सिसोदिया, असलम खान, मनोहर भानोपा, सैयद शफाअत रसूल आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी कोषाध्यक्ष राहुल पहाडिय़ा ने दी।