– लायंस नैत्र चिकित्सालय पर लगा दो साप्ताहिक नैत्र परीक्षण शिविर
जावरा। संकल्प लेकर संकल्प को पुर्ण करना यह सेवा के प्रति जुनून से संभव होता है जिसमें कुछ करनें का ज़ज्बा हो, मन में करुणा के भाव हो एवं पुरी टीमवर्क से कार्य करके ही सफलता की ओर बढ़ा जाता है, ऐसा ही जुनून लायंस क्लब जावरा के प्रत्येक साथी का है। जिसके परिणामस्वरूप लायंस नेत्र चिकित्सालय का संचालन किया जा रहा है उसी संकल्प को लेकर मनोहरलाल जैन ट्रस्टी सेमलीया के सहयोग से 24 सितम्बर से 30 सितम्बर एवं 10 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक दो साप्ताहिक नि:शुल्क नेत्र परिक्षण शिविर एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था।
इस शिविर में लायंस क्लब जावरा के अध्यक्ष अजय सकलेचा, सचिव रजत सोनी, कोषाध्यक्ष संदीप रांका के साथ हास्पिटल स्टाफ का पुर्ण सहयोग रहा उसके लिए सभी का धन्यवाद देता हू उक्त विचार समाजसेवी आनंदीलाल संघवी ने कही। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन विजय पामेचा ने बताया कि शिविर के दौरान 286 मोतियाबिन्द आपरेशन एवं 2816 नेत्र परीक्षण किये। इस अवसर पर लायंस क्लब जावरा के पुर्वाध्यक्ष रमेश मेहता, घनश्याम रामनानी, अरूण संघवी, अनिल धारीवाल एवं अनुप शर्मा उपस्थित थे।