– राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 200 विद्यार्थियों ने की सहभागिता
जावरा । भारतीय खेल प्राधिकरण की अस्मिता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के खेलों इंडिय़ा वूूमंस सिलंबम लीग में लिटील फ्लावर हाई स्कुल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर शहर व स्कुल का नाम रोशन किया। नागदा जक्शन में गत दिनों पारंपरिक शस्त्र कला सिलमबग की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमेंं प्रदेशभर से करीब 200 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। उक्त प्रतियोगिता में लाठी, तलवार, भाला, निशस्त्र आत्मरक्षा, कुट्टुवर्षायी आदि कई कलाओं का प्रदर्शन विद्यार्थियों ने किया। कोच माया-हरि नंदा ने बताया लिटील फ्लावर हाई स्कुल की दो छात्राएं तनीषा केथवास पिता दिलीप केथवास ने 31-35 कैटेगरी के वजन समूह में 2 कला प्रतियोगिता में भाग लेकर 2 स्वर्ण पदक प्राप्त किए तथा तनीषा कैथवास की जुडवा ने तन्वी कैथवास ने 1 कला में भाग लेकर कास्य पदक प्राप्त किया। अब दिसंबर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तनीषा केथवास का चयन किया गया हैै। स्कुल संचालिका संजीता नंदा ने बताया स्कुल परिवार ने माया-हरि नंदा द्वारा दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.