– बुधवार को सुबह ८ बजे एनएचएआई के अधिकारियों ने वर्करों के हाथ से फीता कटवाकर किया शुभारंभ
– 2.50 पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगेगा टोल टेक्स
– गुजरात जाने वालों को थांदला में पड़ेगा उतरना
– मार्च तक सम्पूर्ण दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे होगा चालू
रतलाम। भारत माला परियोजना के तहत बना दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के मध्यप्रदेश के 244 किलोमीटर के हिस्से का श्रीगणेश बुधवार को से हो गया। जिसमें रतलाम जिले में करीब 90 किलोमीटर का मार्ग शामिल है। एनएचएआई के अधिकारियों ने रतलाम जिले के धामनौद स्थित टोल टेक्स पर एनएचएआई वर्करों तथा टोल पर काम करने वाले कर्मचारियेां के हाथों फीता कटवाकर मार्ग का शुभारंभ किया। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे मार्च 2024 तक संभावित पुरी तरह से चालु हो जाएगा। संभवत: इस का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। एक्सप्रेस वे पर यातायात प्रारंभ होने के साथ ही लोगों ने अब विधिवत रुप से इस एक्सप्रेस वे पर वाहन चलाना भी प्रारंभ कर दिया है। मध्यप्रदेश के हिस्से से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे पर बुधवार से ही टोल टेक्स भी प्रारंभ कर दिया गया है। इस रोड़ से गुजरने वाले वाहन चालकों को एवरेज 2 रुपए 50 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल टेक्स का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं इस मार्ग से होकर कोटा की ओर जाने वाले यात्रियों को थोड़ी मुसीबत भी उठाना होगी, चुंकी कुछ पुलियाओं का काम जारी है, ऐसे में उन्है कच्चे पक्के रास्तों से होकर यात्रा करना होगी।
अभी केवल 210 किलोमीटर का लगेगा टेक्स –
दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का मध्यप्रदेश का हिस्सा प्रारंभ हो गया है, एक्सप्रेस वे शुरु होने के साथ ही टोल टैक्स की वसुली भी प्रारंभ कर दी गई है। फिलहाल नीमथुर से टिमरवानी के बीच के 210 किलोमीटर के हिस्से का ही टोल वसुला जाएगा। बाकी का टोल फ्री रहेगा।
पीएम की तारिख के चलते हो रही देरी –
एनएसएआई परियोजना निदेशक रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव से एक्सप्रेस का विधिवत लोकापर्ण किया जाएगा, लोकापर्ण के लिए पीएम की तारिख का इंतजार है, पीएम आफीस से तारिख तय होने के बाद कार्यक्रम बनाया जाएगा। लोकापर्ण समारोह के लिए रतलाम, मंदसौर और झाबुला जिले के स्थानों का प्रस्ताव बनाकर भेजा है।