– 15 लोग खेल रहे थे जुआं, पुलिस बल की कमी से 6 जुआरी पुलिस को चकमा देकर हुए फरार
जावरा। शहर पुलिस ने तालनाका क्षेत्र के हम्मालपूरा में बीती रात एक घर पर दबिश दी। फारूख लंगडा के मकान पर 15 लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने दबिश में 9 लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन कम पुलिस बल के चलते मौके से 6 जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। हालाकि फरार आरोपियों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है ओर उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने मौके से ताश पत्तों के साथ 82308 रूपये नगदी जप्त की है।
शहर थाना सब इंस्पेक्टर रघुवीर जोशी ने बताया लंबे समय से मुखबीर तंत्र से सूचना मिल रही थी कि तालनाका क्षेत्र में बडा जुआ चल रहा है। सूचना पर हम्मालपूरा क्षेत्र में फारूख लंगडे के मकान पर गुरूवार-शुक्रवार की रात 1.40 पर दबिश दी। घर में जुआ खेल रहे फारूख पिता असलम मेवाती (30) निवासी कडाचुरपूरा, भुुरू पिता रियासत खां मेवाती (70) निवासी मेवातीपूरा, सईद सुलेमान हम्माल (40) निवासी बरफखाना, जाकिर पिता गफ्फार हम्माल (35) निवासी संजय कॉलोनी, असलम पिता अजीज शाह (28) निवासी महेन्द्रनगर, राजा पिता रूस्तम खां कुरैशी (22) निवासी संजय कॉलोनी, जहीर पिता हुसैन शाह (27) निवासी मिनीपूरा, इरफान पिता रउफ शाह (39) निवासी हुसैन टेकरी, भूरा उर्फ बाबर पिता इरफान (38) निवासी तालनाका को गिरफ्तार किया। इधर पुलिस बल कम होने के चलते इरफान, शाहरूख, नासिर, जुल्लु, चिंमु ओर रूस्तम फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.