जावरा। जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत जावरा शहर पुलिस थाना को सफलता मिली हैं, पुलिस ने करीब 56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी मामले में इंदौर की एक युवति और चार युवकों सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि भी बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले में चलाए गए अभियान के तहत उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन के नेतृत्व में सउनि.नन्दकिशोर बैरागी जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये 21 नवंबर 24 को बहादुरपुर रोड ए.के.अंसारी फर्नीचर के सामने जावरा से आरोपी इमरान उर्फ लईय्या पिता गुड्डु उर्फ इकबाल खान जाति पठान (29) निवासी हाथीखाना जावरा, जाहिद पिता शहजाद शाह जाति शाह फकीर (43) निवासी मिनीपुरा जावरा, ताहीरा शेख पति शराफत शेख जाति शैख (27) निवासी रिगनोद हाल मुकान चन्दन नगर इन्दौर को अवैध मादक पदार्थ एमडी 56 ग्राम किमती 5 लाख 60 हजार रूपये तथा नगदी 1 लाख 1 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया।
एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया प्रकरण –
शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी से एमडी के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ कर आरोपी अक्षय मीणा पिता हीरालाल मीणा जाति मीणा भील (34) निवासी ग्राम विरावली थाना अरनोद जिला प्रतापगढ, समीर उर्फ अमन पिता गुड्डु उर्फ इकबाल खान जाति पठान मुसलमान (22) निवासी हाथीखाना जावरा जिला रतलाम की प्रकरण मे संलिप्तता पाई जाने पर संलिप्त आरोपीयो अक्षय व समीर उर्फ अमन को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से एमडी के अन्य स्त्रोत संबंध मे पुछताछ जारी है ।
6 लाख से अधिक का मश्रुका जप्त –
शहर थाना प्रभारी जादौनने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स वजनी 56 ग्राम किमती करीबन 5 लाख 60,000 रुपये तथा नगदी 1 लाख 1 हजार रुपए सहित कुल 6 लाख 61 हजार रुपए का मश्रुका जप्त किया हैं।
इनकी भूमिका रही सराहनीय –
अवैध मादक पदार्थ के तस्कारों को पकडऩे में शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन, उनि प्रतापसिह भदोरिया, सउनि नन्दकिशोर बैरागी, कार्य.प्र.आर जाकिऱ खान, मृदंग सातपुते, अजय दुबे, आरक्षक दिपेन्द्र सिह, राधेश्याम चौहान, यशवन्त जाट, नारायण सिंह, राजेश पंवार, रामप्रसाद मीणा, अंतिम चौहान, राजेश पंवार, सुरेन्द्र पाल, विवेक शर्मा, जीवन विश्वकर्मा, अभय चोहान, ललित जगावत, देवेन्द्र शर्मा, रंजीतसिह, मोहित नोगिया, आकाश परिहार, महिला आरक्षक अंजना धाकड, पुजा मुजाल्दे थाना कालुखेडा ,सायबर सेल प्रआर लक्ष्मीनारायण, हिम्मत सिंह व विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.