– पुलिस ने राजस्थान के युवक से पुलिस ने जब्त की 4 अवैध पिस्टल व 2 जिंदा राउंड
– जावरा औद्योगिक क्षैत्र पुलिस ने 2 लाख के अवैध हथियार सहित एक युवक को किया गिरफ्तार
– उज्जैन से लेकर जोधपुर में देने जा रहा था
जावरा। औद्योगिक क्षैत्र पुलिस थाना जावरा ने एक अवैध हथियार तस्कर को 4 पिस्टल और 2 जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया हैं। पकड़े आरोपी ने जो बताया वहं बड़ा ही मजेदार हैं, आरोपी ने बताया कि उसकी फेसबुक फ्रेंड ने अपनी एक सहेली से उसकी दोस्ती कराई, जिस युवति से दोस्ती करवाई वह अवैध हथियारों की तस्करी करने वाली गैंग की सदस्य निकली, युवति ने आरोपी को अपने प्रेम जाल में फसाया और उसे रुपए का लालच देकर अपने साथ गैंग में शामिल कर लिया। गैंग में शामिल होने के बाद जब आरोपी उज्जैन से युवति के कहने पर हथियार लेकर जोधपुर में किसी को देने के लिए निकला तो जावरा में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मामले का खुलासा सोमवार को दोपहर में एसपी अमित कुमार ने एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी दुर्गेश आर्मो की उपस्थिति में किया। एसपी ने बताया कि मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी उनि व्ही.डी. जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा दिनांक 21 मार्च 25 को सुचना के आधार पर चौरासी बडायला तिराहे पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय पर घेराबंदी कर वहां बैठे आरोपी सज्जन कुमार पिता लक्ष्मीनारायण मेघवाल (27) नि. आबुसर का वास थाना सदर झुंझुनु राजस्थान के कब्जे से 04 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतुस जप्त किए। आरोपी पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण बनाया।
फैसबुक फ्रेंड पुजा ने करवाई थी उज्जैन की अन्नु से पहचान –
पुछताछ के दौरान उसने बताया कि मेरी फैसबुक के माध्यम से उसकी पहचान पुजा नाम की लडकी से हुई थी, जिसने अपनी सहेली अन्नु नाम की लडकी का मोबाईल नम्बर देकर उसकी बात करायी। अन्नु जो कि अवैध हथियार की गैंग मे काम करती है, अन्नु द्वारा आरोपी सज्जन को प्यार, मोहब्बत व पैसे का लालच देकर उसे भी अपने साथ गैंग में शामिल कर लिया। सज्जन को अन्नु ने उज्जैन मे रेलवे स्टेशन चामुण्डा माता मन्दिर के पास खडे रहने को कहा जहा कुछ देर बाद अन्नु के कहे अनुसार दो व्यक्ति आये, जिन्होने आरोपी सज्जन को 04 पिस्टल व 02 जिन्दा राउन्ड उपलब्ध करायी, जिसे अन्नु के कहे अनुसार उसे जोधपुर में किसी व्यक्ति को देना हैं। जोधपुर जाते समय आरोपी को पकड़ उसके कब्जे से उक्त हथियार जप्त किये गये। प्रकरण मे आरोपी सज्जन कुमार से पुछताछ व गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।इनकी भूमिका रही सराहनीय –
अवैध हथियार तस्करी के इस मामले में थाना प्रभारी औ.क्षै. जावरा उनि व्ही.डी.जोशी, उदयभान राय, प्रियंका चौहान, सउनि जसराज चन्देल, प्र.आर. संजय आंजना, हर्षवर्धन सिह, विष्णु चन्द्रावत, आर मनोहर गायरी, मनीष पाटीदार, दीपराज सिह, बालकृष्ण चन्देल, योगेश राठौर, रविन्द्र सिह राठौर, चेतन राठौर, म.आ. कोशल्या धनगर की सराहनीय भुमिका रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.