– बीती 24 जनवरी को अपने सात साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजीश को लेकर की थी मारपीट
– रतलाम मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शनिवार को हो गई मौत
– पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को किया था गिरफ्तार, जनपद उपाध्यक्ष सहित पांच आरोपी फरार
जावरा। पिपलौदा थानान्र्तगत आने वाले गांव कंचनखेड़ी निवासी नाथुलाल चौधरी के साथ पिपलोदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुरेश जाट ने पुरानी रंजीश को लेकर अपने करीब 7 साथियों के साथ मिलकर मारपीट की, जिससे गंभीर रुप से घायल हुए नाथुलाल चौधरी का शनिवार को सुबह रतलाम मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान निधन हो गया। मामला बीती 24 जनवरी का है, रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले में जनपद उपाध्यक्ष जाट सहित करीब 8 लोगों पर धारा 307,147,120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं जनपद उपाध्यक्ष सहित 5 आरोपी फरार हो गए थे, चुंकि सुरेश जनपद उपाध्यक्ष है और कांग्रेस से संबंधित है, जिसके चलते उसे राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है, जिसके चलते सुरेश व उसके साथी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
24 जनवरी को की थी मारपीट –
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विकास चौधरी पिता मुकेश चौधरी (22) निवासी ग्राम आक्याकोली थाना नागदा जिला उज्जैन हाल मुकाम गांव कंचनखेडी थाना पिपलोदा जिला रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने नाना नाथुलाल चौधरी के यहां रहता है और खेती का काम करता है। दिनांक 24 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे खेत पर वह अपने मामा जितेन्द्र जाट के साथ गेंहु पिलाने के लिए पाईप लम्बे कर रहे थे, वहीं उसके नानाजी नाथुलालजी खेत पर आ रहे थे, उसी दौरान उन्है अचानक चिल्ला चोट करने की आवाज आई तो उन्होने देखा कि आरोपी सुरेश जाट अपने कुछ साथियों को लेकर आया है और पुरानी रंजीश को लेकर उनके साथ लोहे की टामियो, लोहे के पाईप, लाठी और डंडों से बुरी तरह से जान से मारने की नीयत से मारपीट कर रहे है। जैसे ही मैं और मेरे मामा वहां पहुंचे तो वे मौके से भाग निकले। हमने नजदीक जाकर देखा तो नाथुलाल चौधरी गंभीर रुप से घायल अवस्था मे पड़े थे। उनके दोनों पैर दोनों हाथों पर गंभीर चोंट के निशान थे और उनसे खुन बह रहा था। उनकी उंगलियो से लेंकर पंजों और तलवों में भी चोंट लगी थी। जिस पर हमने मोबाईल से सुनील जाट और प्रवीण जाट को सूचना देकर मौके पर बुलाया और नानाजी को अस्पताल ले गए जहां से उन्है रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

जनपद उपाध्यक्ष सहित इन 8 लोगों पर दर्ज किया था प्रकरण –
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट के इस मामले में पिपलौदा जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जाट पिता भंवरलाल जाट, राहुल जाट पित बाबुलाल उर्फ पालीवाल जाट, कपिल जाट पिता बाबुलाल उर्फ पालीवाल जाट, सुभाष जाट पिता रमेश जाट, विकास जाट उर्फ भूरा पिता रमेश जाट, बलराम जाट पिता भरतलाल जाट, अवतारसिंह जाट पिता कैलाश जाट तथा विक्रम जाट पिता कैलाश जाट सभी निवासी ग्राम कंचनखेड़ी पर भादवि की धारा 307,147, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों की तलाश प्रारंभ की, जिस पर पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
मामले में बढ़ेगी धारा 302 –
मारपीट के बाद मेडिकल कॉलेज में उपचाररत नाथुलाल की शनिवार को सुबह मौत हो गई है, जिसके बाद अब इस मामले में भादवि की धारा 302 का ईजाफा किया जाएगा और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। – शक्तिसिंह चौहान, एसडीओपी, जावरा