श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल (सेवा वीर परिवार) द्वारा रतलाम में पहली बार एक साथ 51 हजार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन संतों की उपस्थिति में पोलो ग्राउंड नेहरु स्टेडियम में किया। प्रात: 7.30 बजे से 10 बजे तक हुए पाठ में करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। पंडाल भी छोटा पड़ गया। कुछ स्कूलों ने छुट्टी कर विद्यार्थियों को भी इस आयोजन में शामिल किया। नन्हें-मुन्ने भी हनुमान जी का रुप धरे शामिल हुए।