– रात में गंभीर घायल अवस्था में जावरा से किया था रतलाम रैफर, रतलाम में उपचार के दौरान मौत
जावरा। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टैकरी शरीफ से रोजाना रोड़ के बीच मंगलवार की रात करीब 10 बजे दो मोटर साईकल आपस में भीड़ गई। हादसे में बनवाड़ा निवासी दिलीप पिता भेरुलाल (18) की एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि हादसे में घायल विशाल धाकड़ और शुभम सेकवाडिय़ां को गंभीर घायल होने पर रतलाम रैफर किया गया था, जिसमें रतलाम में उपचार के दौरान शुभम पिता कालुराम सेकवाडिय़ा (18) की मौत हो गई। जबकि विशाल पिता रमेश धाकड़ का रतलाम में उपचार जारी है, वहीं मृतक दिलीप की बहन मधु जावरा के अस्पताल में भर्ती है।
उल्लेखनीय है कि रात को हुसैन टैकरी से रोजाना के बीच दोनो बाईक सवार आमने सामने तेज गति से भीड़ गए थे, टक्कर इतनी तीव्र गति में थी एक बाईक हेंडल पुरी तरह से नष्ट हो गया, जबकि दुसरी बाईक से सामने से पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बनवाड़ा के दिलीप और जावरा के शुभम का मंगलवार को पीएम के बाद दाह संस्कार किया गया।
