– समग्र मालवा द्वारा आयोजित किया गया व्याख्यान
जावरा। पर्यावरण की दृष्टि से मालवा संकट के दौर से गुजर रहा है मालवा अपेक्षित है और मालवा के भविष्य की चिंता आवश्यक है मालवा की तरलता और सरलता को समेटने की आवश्यकता है, जो शासन स्तर पर नहीं अभी तो समाज स्तर पर जागृति आवश्यक है।
यह बात मुख्य वक्ता पर्यावरणविद् तथा पर्यावरण डाइजेस्ट पत्रिका के सम्पादक खुशाल सिंह पुरोहित ने समग्र मालवा अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन के तत्वावधान में श्री राम विद्या मंदिर में चल रहे मालवा विचार मंथन के तृतीय दिवस पर्यावरण संरक्षण की बढ़ती महता विषय पर आयोजित व्याख्यान देते हुए कहीं। पुरोहित ने कहा कि मालवा में मालवा में वन क्षेत्र की अत्यधिक कमी है तथा सरकार के स्तर पर इस हेतु समुचित प्रयास का भाव है वही समाज के प्राथमिकता में भी पर्यावरण करना होना दुर्भाग्यपूर्ण है आपने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के घोषणा पत्र में पर्यावरण को उचित स्थान नहीं प्राप्त है जबकि विदेश में पर्यावरण को जीवन जीने का अधिकार माना गया। कार्यक्रम में समाजसेवी बाबूलाल नाहर, जिला जल सलाहकार आनन्द व्यास भी उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान खुशाल सिंह पुरोहित का जन्मदिन अभिनंदन करते हुए शाल श्रीफल से सम्मानित कर जन्मदिन मनाया गया और प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।वृक्ष मित्र योजना का किया शुभारंभ –
कार्यक्रम का शुभारंभ अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन के संस्थापक अभय कोठारी, जगदीश उपमन्यु, रमेश मनोहरा, मनोहर सिंह चौहान, महेश शर्मा, मुन्नाभाई पेन्टर ने अतिथियों से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्जवलन कराते हुए पुष्पमाला से स्वागत किया। गीतकार मनोहर सिंह चौहान मधुकर ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की, स्वागत भाषण अभय कोठारी ने दिया। अतिथी-परिचय निकुम्भ पुरोहित ने दिया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष मित्र योजना का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जावेगा। वृक्ष मित्र हेतू पंजीयन शुल्क 200 रुपए रखा गया हैं। जिसे संस्था पदाधिकारीयो के पास जमा कर वृक्ष मित्र बनकर पोधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता बन सकते हैं। इस सदी के चमचे पुस्तक का हुआ विमोचन –
समारोह के दौरान नगर के वरिष्ठ कवि और कहानीकार रमेश मनोहरा की 30 वी पुस्तक इस सदी के चमचे (दोहा संग्रह) का विमोचन किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में इस अवसर पर विचारक तेजराम मांगरोदा, प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, राजेश धनोतिया, मनोहर पांचाल, शायर फजल हयात, नवनित श्रीमाल, सुशील जैन, उमेश शर्मा आदि सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित थे। संचालन गुलाम मोईनुद्दीन मोईन ने किया। आभार जगदीश उपमन्यु ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.