जावरा। शहर के सी एम राइज स्कूल में चल रहे दस दिवसीय समय केम्प का निरीक्षण बुधवार जिला क्रीडा अधिकारी महेन्द्रसिंह सोलंकी ने किया। निरीक्षण के दौरान सोलंकी ने विद्यार्थियों को समर कैम्प में सिखाई जा रही गतिविधियों को अच्छे से ग्रहण करके उनको दैनिक जीवन मे उपयोग करने की बात कही। सोलंकी ने खरगोश ओर कछुए की प्रेरक कहानी का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को सिख लेने की बात कही। विद्यालय के उपप्राचार्य ओर समर केम्प के संयोजक संजय श्रीवास्तव एवं वर्षा तिवारी ने बताया कि समर कैंप में चल रही गतिविधियों में दिनांक 4 मई की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रेरक गीत से हुई। शिक्षक बसंतीलाल गेहलोत ने विद्यार्थियों को पजल गेम खिलाया। शिक्षिका जया मोदी ने छात्रोंओ को मेहंदी बनाना सिखाया। 5 मई को शिक्षक चांद मोहम्मद ने मोजेक आर्ट ओर लिप्पन आर्ट से कलाकृति निर्माण सिखाया। शिक्षक पुनीत मेहता ने गणित विषय पर आधारित पजल गेम कराये। 6 मई को शिक्षक राकेश डारिया ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी आधारित प्रतियोगिता कराई। शिक्षक पवन अटोलिया ने पौधों में ग्राफ्टिंग, बडिंग, एयर लेयरिंग जैसी कई महत्वपूर्ण क्रियाए करना सिखाया। 7 मई को शिक्षक नासिर हुसैन द्वारा गीत गायन सिखाया गया। शिक्षक जाकिर हुसैन, पुनीत मेहता ओर पवन अटोलिया द्वारा विद्यार्थियों को मानसिक योग्यता आधारित खेल प्रतियोगिता कराई।
विद्यार्थियों की मांग पर सिखाया जुड़ो कराते –
8 मई की शुरुवात विद्यार्थियों की विशेष मांग पर पुन: शिक्षिका जया मोदी के मार्गदर्शन में जुडो कराटे का विशेष प्रशिक्षण सुष्मिता गेहलोत ओर छवि मोदी द्वारा दिया गया। संगीत शिक्षक गुलाम हुसैन मीर द्वारा विद्यार्थियों को संगीत का प्रारंभिक ज्ञान दिया गया। जिसमे उनके द्वारा 5 अलंकार थाट कल्याण और थाट बिलावल में, ताल तीन ताल ,राग यमन और उस पर आधारित फिल्मी गीत। छात्र – छात्राओं की फरमाइशों पर उडज़ा काले कावां तेरे, और ओ देश मेरे तेरी शान पे सदके तथा तेरी झलक अशरफी यह सभी गीत सिखाए। विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य नियमित समर केम्प में उपस्थित रहकर अपना योगदान दे रहे है।