– जग में जमके जैन दिवाकर के नारों के साथ निकला चल समारोह
– दिवाकर भवन से लुक्कड़ आराधना भवन पहुंचे मुनिश्री
जावरा। प्रखरवक्ता रविन्द्र मुनिजी मसा का पांच माह का ऐतिहासिक चार्तुमास संपूर्ण कर दिवाकर भवन से श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में चल समारोह निकला। इस दौरान जग में चमके जैन दिवाकर नभ में चमके जैन दिवाकर के गुंजायमान नारों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह के रूप में पहाडिय़ा रोड स्थित लुक्कड आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।
गुरुदेव ने कहा कि चार्तुमास संपूर्ण हुआ है लेकिन हमें धर्म आराधना पर विराम नहीं लगाना है, प्रतिदिन देव गुरु धर्म पर आस्था रखते हुए धार्मिक कार्यो को गति प्रदान कर जिनशासन का परचम लहराना है। शांति पाठ के पश्चात गुरुदेव द्वारा मंगलपाठ प्रदान किया। रविन्द्र मुनिजी के सानिध्य व श्रीसंघ के तत्वाधान में दोपहर 3 बजे मालव केसरी गुरुदेव सौभाग्यमलजी मसा के सुशिष्य श्रमण संघीय प्रवर्तक प्रकाश मुनिजी मसा की आज्ञानुवर्ती उपप्रवर्तनी सुमन प्रभाजी मसा के सानिध्य में दीक्षा अंगीकार कर संयम पथ की और अग्रसर होने वाली चिंचवड पुना निवासी दीक्षार्थी बहन मुमुक्षु अंकिता लुनिया की चोविसी व गोद भराई का आयोजन लुक्कड़ आराधना भवन पर संपन्न हुआ। जैन दिवाकर महिला मंडल, बहु मंडल, बालिका मंडल ने उत्साह पूर्वक चोविसी को सफल बनाते हुआ दीक्षार्थी बहन की गोद भराई रस्म के साथ यशस्वी संयमी जीवन की मंगलकामनाए की। प्रभावना का लाभ महेंद्र बग्गाणी श्रीसंघ नागोला राजस्थान एवं महेंद्र खारीवाल श्री संघ बडामुहा राजस्थान ने लिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.