– श्री बालाजी मित्र मंडल की वार्षिक बैठक में हुआ निर्णय
– सखी मंडल के चुनाव में ज्योति अग्रवाल अध्यक्ष तथा सविता पोरवाल सचिव मनोनीति
जावरा। शहर में गरबों को नई पहचान देकर आद्यशक्ति मां दुर्गा की भक्ति के पावन पर्व नवरात्रि में स्टेशन चौराहे को धर्ममय बनाने वाली संस्था श्री बालाजी मित्र मंडल इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र का पर्व पुरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाने जा रही है, जिसको लेकर अकेला हनुमान मंदिर पर मंडल की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई।
श्री बालाजी मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी संजय भाटी ने बताया कि बैठक में सत्र 2023 के नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व के लिए संयोजक नरेश सैनी, मुकेश माली, राकेश कोठने एवं सुनिल पांडे को नियुक्त किया गया। वहीं सखी मंडल के चुनाव भी निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिसमे सर्वानुमति से अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव सविता पोरवाल, कोषाध्यक्ष ममता शर्मा, उपाध्यक्ष काव्या चचलानी, सहसचिव अनिता पण्डियार को मनोनित किया गया है। मनोनयन पश्चात सभी नव मनोनित पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।