– लायंस क्लब जावरा ने शहर के दो शासकीय स्कूलों में नि:शुल्क कॉपी, कलम का वितरण किया
जावरा। लायंस क्लब जावरा सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहते हुए कार्य कर रही हैं, जिसमें संस्था के द्वारा नेत्र चिकित्सालय की सेवा के अलावा भी कई क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा हैं। उसी क्रम में लायंस क्लब जावरा के द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय नूतन क्रमांक 2 एवं शासकीय त्रिमूर्ति प्राथमिक विद्यालय रामबाग जावरा दोनों विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को नि:शुल्क कापी और कलम का वितरण किया गया।
नि:शुल्क कॉपी व कलम वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पत्रकार संघ जावरा के अध्यक्ष पवन शर्मा, पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर राजेंद्र गर्ग, लायंस क्लब जावरा के पूर्वाध्यक्ष अजीत जैन शामिल रहे। पत्रकार संघ अध्यक्ष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि शिक्षा विकास का ताला है तो शिक्षक उसकी चाबी हैं, हर बच्चे को शिक्षा मिले इसके लिए शासन तो कई योजना चलाते हैं, लेकिन सामाजिक संस्थाओं को भी इस और ध्यान देकर समय-समय पर कार्य कर ऐसी व्यवस्था करते रहना चाहिए, कि कोई भी बच्चा शिक्षा में किसी भी कमी की वजह से ज्ञान से वंचित न रहे, लायंस क्लब की सेवाओं के लिए बधाई दी। अच्छी शिक्षा संस्कारों को जन्म देती है –
गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा ही अच्छे संस्कारों को जन्म देती है इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में जितना ध्यान बच्चों की पढ़ाई में लगाना चाहिए उतना ही शिक्षकों को भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए वही कापी और कलम पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष पवन मोदी, गोपाल सेठिया, सजी वर्गीस, मनीष कोचर, कमल सारडा, अजय चौरसिया, विजय राठौड़ एवम विद्यालय प्रभारी अशोक श्रीमाल, आशु मैडम, आशीष धारीवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन संस्था सचिव यश जैन (एडवोकेट) ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष संजय गोधा ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.