रतलाम। भाजपा द्वारा जारी की गई 57 नामों की सूची में रतलाम से विधायक चेतन काश्यप पर पार्टी ने फिर से भरोसा दिखाते हुए विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। काश्यप का टिकट फाईनल होने के साथ समर्थकों और कार्यकर्ताओं में स्वागत करने आतुर है।
इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार नई दिल्ली के डायरेक्टर तथा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में जावरा के कई नेता रतलाम पहुंचे और तीसरी बार टिकट मिलने पर काश्यप का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
सांसद प्रतिनिधि चौधरी के साथ भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, भाजपा जिला मंत्री रतनलाल लाकड़, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम वर्तिया, पवन जेन, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रदेश सह संयोजक सैय्यद अमजद अली, रवि हेमावत, इफ्तेखार पठान, राधेश्याम मीणा, अहमद नुर आदि ने रतलाम पहुंचकर कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर काश्यप का साफा बांधकर तथा पुष्प मालाओं से स्वागत किया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।