– कलेक्टर और डीआरएम ने कहा : ब्रिज की डिजाइन रेलवे मुख्यालय से आना शेष है, फिर होगा निर्माण प्रारंभ
जावरा । शहर के मध्य रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर स्टेशन रोड़ व्यापारी समिति जावरा का एक प्रतिनिधि मंडल रतलाम कलेक्टर भास्कर लक्ष्यकार एवं पश्चिमी रेलवे मंडल रतलाम प्रबंधक रजनीश कुमार से डीआरएम कार्यालय जाकर मिला। कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि सांसद सुधीर गुप्ता एवं जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भी मुझे रेलवे फाटक क्रमांक 177 के संदर्भ को लेकर अवगत किया है। दोनों ही प्रमुख अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही रेलवे फाटक क्र. 177 पर अंडर ब्रिज बिल्कुल बनेगा । रेलवे एवं मध्य प्रदेश शासन से अनुमति मिल चुकी है। डिजाइन पश्चिम रेलवे मुख्यालय से आना शेष है । डीआरएम ने प्रतिनिधि मंडल के सामने अधीनस्थ अधिकारियों को अंडर ब्रिज का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए । रतलाम कलेक्टर एवं डीआरएम ने प्रतिनिधिमंडल की सकारात्मक बातों को बहुत गंभीरता से सुना और समस्या का तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में विधायक प्रतिनिधि महेश सोनी, सांसद प्रतिनिधि शिवेंद्र माथुर, जन चेतना मंच महामंत्री जावरा जगदीश राठौर, मनोज अग्रवाल, डॉ. गौरव मंडलेचा, समाजसेवी निशांत (लखन) राठौर, शैलेंद्र कोठारी, गिरिराज उपाध्याय, महेंद्र चावला, श्यामू शर्मा, दिनेश अरोड़ा, अनिल जैन, महेश राठौर, विजय सिंह उपस्थित रहे ।