रतलाम / सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम के शिक्षकों हेतु जिले की आनंद टीम द्वारा एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने राज्य आनंद संस्थान का परिचय एवं संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों एवं अल्पविराम का संक्षिप्त परिचय दिया।
मास्टर ट्रेनर मधु परिहार ने लाइफ बैलेंस शीट का अत्यंत प्रभावी सत्र समझाते हुए कहा कि मदद करने वालों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना और लोगों की मदद करने पर मिलने वाले आनंद को अनुभव करना चाहिए। मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र सिंह सिसौदिया ने अपने निजी अनुभव से रिश्तों में सुधार के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षक अजय मरमट, सुनीता पंवार, हिना शाह, हर्षिता सोलंकी, वंदना सोवणचा ने अपने अनुभव सुनाए। अंत में सीएम राइज विनोबा स्कूल की प्राचार्य संध्या वोहरा ने राज्य आनंद संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यस्थल पर इस प्रकार के कार्यक्रम होने से सहकर्मियों में समन्वय बना रहता है और सरल जीवन जीने के लिए प्रेरित होते हैं।
आनंदम सहयोगी ईश्वर सिंह राठौर, पवन मकवाना, चंचल मकवाना, अशोक मेहता, सुरेंद्र अग्निहोत्री, अणिमा आचार्य, गिरीश सारस्वत, सुषमा अग्निहोत्री ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक इस कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हुए। शिक्षकों ने रिश्तों को मजबूत करने के लिए अल्पविराम से परिचय के लिए राज्य आनंद संस्थान का आभार व्यक्त किया।