– जिले के धराड़ में बदमाशों ने किया करीब १५ लाख के माल पर हाथ साफ
– जावरा के कोठारी ज्वेलर्स की ५ करोड़ की चोरी ट्रेस करने में नाकाम रही पुलिस
– अरनीयापीथा स्थित मंडी में भी हालही में हुई दो चोरियों को ट्रेस करने में भी पुलिस विफल
रतलाम। जिले भर में चोरी की वारदाते आम हो गई है, बदमाश जिले में कई स्थानों पर बड़ी बड़ी चोरियां कर पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे है, कि पुलिस में दम है तो उन्है पकड़ कर दिखाए, बदमाशों के इस चेलेजं में पुलिस काफी हद तक नाकाम सिद्ध हो रही है। बीती रात रतलाम जिले के धराड़ में बदमाशों ने सुने मकान पर धावा बोला और करीब 15 लाख से अधिक के नगदी व रकम पर हाथ साफ कर दिया। जावरा के बजाजखाना स्थित कोठारी ज्वैलर्स की 5 करोड़ की चोरी अब तक ट्रेस नहीं हो सकी, अरनीयापीथ मंडी में ड्रम में रखे व्यापारी का नोटो से भरा बैग चोरी हो गया, हालही में मंडी में ही करीब 7 स्थानों पर बदमाशों ने चोरी को अंजाम दे दिया, लेकिन इनमे से एक में भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
धराड़ निवासी महिपाल सिंह का परिवार कल्याण पूरा शादी मे गया हुआ था। वहीं महिपाल रस्सी फैक्ट्री में नाईट ड्यूटी पर गया था। शनिवार को सुबह जब महिपाल ड्यूटी से घर पहुंचा तो उसके पैरो तले से जमीन सरक गई। घर पहुंचते ही देखा तो घर के मुख्य द्वार का ताला टुटा पड़ा है घर में सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। घर में रखी नगदी और ज्वेलरी तलाशी तो वह भी गायब थी। चोरी की सूचना महिपाल ने पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोका मुआयना किया। पुलिस स्नीफर डॉग के साथ आसपास तलाशी भी ली, पुलिस ने मामले में रिर्पोट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। लेकिन हर बार की तरह इस चोरी को ट्रेस करने में भी पुलिस कितनी सफल होगी यह कह पाना अभी मुश्किल है।
कई बार दबिश के बाद भी हाथ लगी विफलता –
मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की बजाजखाना स्थित कोठारी ज्वेलर्स पर बीते दिनों बदमाशों ने जिले की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देते हुए करीब 5 करोड़ से अधिक के माल पर हाथ साफ किया था। मामले में पुलिस गुना की पारदी गैंग का हाथ होना भी निश्चित हो गया, पुलिस ने गुना क्षैत्र में कई बार दबिश भी दी लेकिन अब तक पुलिस को इस मामले में विफलता ही हाथ लगी है। वहीं अरनीयापीथा मंडी की हुई चोरियों के मामले में भी पुलिस अब तक खाली हाथ है। क्षैत्र में लगातार बढ़ रही चोरियां अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.