– ब्राउन शुगर सहित पल्सर बाइक एवं 02 मोबाइल जप्त
रतलाम। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले भर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी और परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नामली पुलिस को सफलता मिली हैं। नामली पुलिस ने मामले में 55 ग्राम ब्राउन शुगर सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एक पल्सर मोटर साईकल तथा दो मोबाईल जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निर्देशन मे एएसपी रतलाम राकेश खाखा व एसडीओपी अभिषेक कुमार भलावी के मार्गदर्शन मे गठित टीम ने 19 जून को मुखबीर सूचना पर एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल जिसका नंबर एमपी 11 जेडडी 9229 पर दो व्यक्ति सफेद रंग के चीतकबरे कपडे पहने राजस्थान देवल्दी तरफ से नामली- पंचेड रोड से होकर बदनावर तरफ जाने वाले है जिनके पास मे ब्राउन शुगर पाऊडर रखा हुआ हैं। जिस पर तत्काल घेराबंदी की जाकर उक्त बाईक सवारों को पकडऩे में सफलता हासिल की। पुछताछ में मलिक खान पिता आजाद खान (30) साल जाति मुसलमान निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार एवं शहबाज उर्फ सेबाज पिता इब्राहिम खान (24) निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार बताया, तलाशी के दौरान उनके कब्जे से ब्राउन शुगर (स्मैक) 55 ग्राम किमती करीबन 75000/- रुपये, दो मोबाइल फोन किमती करीबन 10000/- रुपये ,पल्सर मोटर सायकल किमती करीबन 80000/- रुपये, जप्तशुदा सामग्री कुल किमती करीबन 165000/- रुपये विधिवत जप्ती व गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। आरोपीयान से धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमोरेण्डम लिया गया जो आरोपीयो ने मामु नामक व्यक्ति निवासी देवल्दी (राजस्थान) से लाना बताया। एनडीपीएस की धाराओं में दर्ज किया प्रकरण –
जिस पर थाना नामली पर एनडीपीएस की धारा 8/21 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जा रही हैं। मामले में मामु निवासी देवल्दी (राजस्थान) की तलाश जारी हैं। निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, सचिन डावर, रविन्द्रकुमार मालवीय, संतोष अग्निहोत्री, राहुल जाट, शेलेष ठकराल, शिवराम मोर्य, मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, गोपाल, शांतिलाल, अविनाश, कुनाल की भूमिका सराहनीय हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.