– सोमवार को एसडीएम को देंगें ज्ञापन, 8 दिन में मकान खाली नहीं हुए तो करेंगे आंदोलन
जावरा। शहर के यादव समाज द्वारा निर्मित राधा कृष्ण मंदिर की जमीन पर करीब 11 से अधिक किराए दार लम्बे समय से निवास कर रहे हैं, लेकिन इन किराएदारों ने दादागिरी कर किराए पर लिए मकानों पर कब्जा जमा लिया हैं और बीते करीब 8-10 सालों से ना तो किराया दिया है और ना ही मकान ही खाली किए हैं, ऐसे में अब इन किराएदारों की दादागिरी से परेशान होकर समाजजनों ने पुलिस और प्रशासन से हस्तक्षैप करने की गुहार लगाते हुए शहर पुलिस थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी को शिकायत दर्ज की हैं। वहीं सोमवार को एसडीएम व अन्य अधिकारियों को भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
शनिवार को सुबह कैलामाता मंदिर के समीप राधाकृष्ण मंदिर पर यादव समाज जावरा के बड़ी संख्या में महिला व पुरुष एकत्रित हुए नारे बाजी कर भीड़ के रुप में शहर पुलिस थाने पर पहुंचे। जहां समाजजनों ने मंदिर की जमीन पर बने मकानों में निवासरत करीब 11 किराएदारों द्वारा लंबे समय से किराया नहीं देने और मकान भी खाली नहीं करने की शिकायत दर्ज करवाई। इस पर शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने समाजजनों ने कहा कि ये मामला अनुविभागीय अधिकारी के स्तर का हैं, पहले आप उन्है आवेदन दे, वहां से आदेश मिलने के बाद पुलिस अमला आपके साथ पहुंचकर मकान खाली करवाएगा। थाना प्रभारी की समझाईश के बाद सभी पुन: मंदिर पहुंचे और सोमवार को इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी जावरा के साथ सीएमओ नगर पालिका को भी ज्ञापन देकर मकान खाली करवाने की गुहार लगाएंगे। तो करेंगे आंदोलन –
राधाकृष्ण मंदिर पर जमा समाजजनों ने बताया कि मंदिर की जमीन पर बने मकानों में लंबे समय से किराए निवासरत हैं, जिनसे मकान दिए जाने के समय कागज पर लिखत पढ़त कर हस्ताक्षर भी करवाए थे, मकानों से मिलने वाले किराए से मंदिर का मेंटेनेंस, पुजारी का मानदेय के साथ मंदिर में विकास कार्य करवाए जाते हैं, लेकिन इन किराएदारों द्वारा मकानों पर कब्जा करते हुए ना तो किराया दिया जा रहा है और ना ही मकान खाली किए हैं, मकान खाली करने का बोलने पर किराएदारों की महिलाओं द्वारा उन पर झुठे प्रकरण दर्ज करवाने की धमकी दी जाती हैं। इन किराएदारों पर करीब 8 से 10 साल का किराया बकाया हैं। ऐसे में अब परेशान होकर प्रशासन की शरण लेना पड़ी हैं। प्रशासन यदि अगले 8 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर धरना आंदोलन पर उतरने की चेतावनी भी दी हैं।