जावरा। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के सभी वार्डों में समानता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस बाउंड्रीवाल के बनने से बगीचे का बेहतर ढंग से विकास हो सकेगा।
यह बात नगर पालिका अध्यक्ष अनम कड़पा के प्रतिनिधि मो. यूसुफ कडपा ने कही। वे रविवार को वार्ड क्रमांक एक के नया माली पूरा स्थित शांतिवन वाटिका के बगीचे की बाउंड्रीवाल भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सोनु चंद्रप्रकाश सोलंकी मुख्य रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने की। इस बाउंड्रीवाल के निर्माण पर लगभग 16 लाख रूपए खर्च होंगे। इसके बनने के बाद यहां बगीचा विकसित होगा। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।
इनकी रही उपस्थिति –
इस मौके पर नगर पालिका में राजस्व समिति चेयरमैन लोकेश विजवा, जलकल विभाग चेयरमैन मुस्तकीम मंसूरी, माली समाज चौखरा पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व शांतिवन समिति संरक्षक गोवर्धन पटेल, पूर्व पार्षद नन्दकिशोर महावर, सचिव रमेश देवड़ा, कोषाध्यक्ष ओंकार सोलंकी, लक्ष्मीनारायण धनोतिया, घनश्याम दायम, मूलचंद गहलोत, जितेंद्र देवड़ा, प्रेमचंद धनोतिया, विक्रम माली, मनीष मोर्य, फूलचंद रावल, कैलाश विजवा, जितेंद्र दायम, आशाराम मोर्य, कमल मेहरा, लोभीराम दायम, संजय लिलोरिया, ठेकेदार संजय हरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन पार्षद प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सोलंकी ने किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.