– उपाध्याय श्री कस्तुरचन्द्रजी मसा की 119 वीं दीक्षा जयंति पर दिवाकर भवन पर हुई धर्मसभा
– 135 वर्षीतप आराधकों का पारणा करवाकर किया बहुमान
– पुज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म सा कि 147 वीं जन्मजयंती पर निकलेगा चल समारोह
जावरा। जिस धरा पर गुरु भगवंतों का अवतरण होता है वह भूमि पावन होतीं हैं एसी धरा पर जन्म लेने वाले महापुरुष का गुणगान कर उनके बताये मार्ग पर चलना गुरु भक्ति का परिचय है ऐसे ही महापुरुष जावरा के गौरव चपडोद कुल दीपक मालवरत्न ज्योतिषाचार्य करुणा के सागर उपाध्याय श्री कस्तुरचंद जी म सा की 119 वी दीक्षा जयंती पर दिवाकर भवन में विराजित आगमज्ञाता विकसित मुनी जी म.सा. एवं नवकार आराधक वितराग मुनी जी म सा द्वारा व्यक्त किये गयें।
उपाध्याय भगवंत कि दिक्षा जयंती पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जावरा द्वारा पंचायती नोहरा पर 135 वर्षीतप अराधको के पारणे करवाकर सभी तपस्वीयो का बहुमान तिलक माला एवं उपहार देकर किया गया है। तपस्वीयो के बहुमान के पश्चात दिवाकर भवन पर श्री कस्तुरचंद जी म सा के जाप एवं लक्की ड्रा संपन्न किये गए जाप लक्की ड्रा एवं प्रवचन की प्रभावना का लाभ बंसतीलाल रुपेश कुमार हर्षील चपडोद परिवार द्वारा लिया गया। इनकी रही उपस्थिति –
आयोजन मैं चार्तुमास समिति अध्यक्ष पुखराजमल कोचट्टा, पूर्वाध्यक्षद्वय बंसतीलाल चपडोद, पारसमल बरडीया, जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन म.प्र. उपाध्यक्ष संदीप रांका, श्रीसंघ उपाध्यक्ष कनकमल चोरडिया, सह सचिव आकाश जैन, प्रकाश श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष राकेश जैन (उजाला), विनोद लुणीया, श्रीपाल कोचट्टा, वर्धमान मांडोत, अजीत रांका, सुजानमल ओरा, सुजानमल कोचट्टा, पारसमल ओरा, अशोक मेहता, सुशील मेहता, कमल चपड़ोद, जवाहरलाल श्रीश्रीमाल आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन आकाश जैन किया।
गुरुदेव की जन्मजयंति पर सुबह निकलेगा चल समारोह –
14 नंवबर को पुज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म सा कि 147 वीं जन्म जयंती पर प्रात: 8:30 बजे चल समारोह जैन दिवाकर भवन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ जैन दिवाकर भवन पर पहुंचेगा। जहां पुज्यनीय गुरुदेव मुनिंद जैन दिवाकर करो आनंद के जाप एवं चालीसा होंगे उसके पश्चात गुणानुवाद सभा होगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.