– शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने के दिए निर्देश
– जर्जर हो रही छत और मरम्मत के लिए विधायक ने दिया आश्वासन
– निर्माणाधीन उप स्वास्थ केन्द्र का भी किया निरीक्षण
जावरा। बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने की आवश्यकता है।विद्यालय भवन की मरम्मत के लिए प्रयास किये जाएंगे। इस आशय के निर्देश विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने ग्राम उम्मेदपुरा में एकीकृत हाईस्कूल के निरीक्षण के दौरान दिए। इस दौरान विधायक डॉ पांडेय ने कक्षा 6,9 और 10 के बच्चों से संवाद किया। विभिन्न विषयों व पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त की। उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए कहा ।बाद में शिक्षकों से आपने कहा कि समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण कर परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के प्रयास करे। इस दौरान विद्यालय के विभिन्न कक्षो के जर्जर हो रहे,छत से पानी टपकने जैसी विभिन्न मांग पर विधायक डॉ पांडेय ने मरम्मत कराए जाने के लिए शीघ्र ही कार्ययोजना बना कर कार्य कराने के लिए आश्वस्त किया। निर्माणाधीन उप स्वास्थ केन्द्र का किया निरीक्षण –
विधायक डॉ पांडेय ने बाद में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र कार्य का भी निरीक्षण किया। कार्य अधूरा होकर गुणवत्ताविहीन की शिकायत ग्रामीण जनों ने की। जिस पर डॉ पांडेय ने जांच कर कार्य पूर्ण कराए जाने की बात की। विधायक डॉ पांडेय के साथ वरिष्ठ नेता बाबूलाल पाटीदार, हरीश पाटीदार, लोकेश पाटीदार, उम्मेदपुरा सरपंच माधु निनामा, उपसरपंच मेहबूब खान, प्रभुलाल, अमरसिंह, प्राचार्य लक्ष्मण डिंडोर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.