पिपलौदा। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी सागर में आगामी 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन की वॉलीबॉल महिला टीम में रतलाम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की दो महिला खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। भगतसिंह शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जावरा की दोनो खिलाड़ी अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में उज्जैन की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
भगतसिंह महाविद्यालय जावरा के प्राचार्य डॉ एजी पठान तथा जिला क्रीडा अधिकारी महेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा महिमा पिता रामचन्द्र जाट तथा हर्षिता पिता लोकेन्द्रसिंह सोलंकी दोनो निवासी पिपलौदा का उक्त प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जिला वॉलीवाल संघ सचिव सचिव प्रकाशचंद व्यास, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, मंडल संयोजक अमित मोगरा, जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा, महाविद्यालय खेल प्रशिक्षक राहुल सोनावा, खेल युवक कल्याण विभाग के जितेंद्र धूलिया, अमित राजपूत, शाहिद हुसैन, यूनिक वॉलीबॉल अकादमी के संचालक पुनीत जैन, जयंत सिंह राठौर आदि ने खिलाडिय़ों के चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।

