जावरा। यातायात प्रभारी सोनु वाजपेयी ने आज फोरलेन सड़क के भीमाखेड़ी चौराहा का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली, उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एमपीआरडीसी द्वारा यहां किए गए विभिन्न कार्यों को संतोषजनक पाया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस चौराहे का अवलोकन करने के बाद यहां पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाने हेतु ट्रैफिक प्रभारी सोनु वाजपेयी को निर्देशित किया था। इस दौरान एसपी ने महू-नीमच मार्ग फोरलेन का उक्त चौराहा ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित होकर पूर्व में यहां कईं दुर्घटनाएं हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक कुमार के निर्देश के बाद एमपीआरडीसी के जिम्मेदारों को ताकीद कर ट्रैफिक पुलिस ने जल्द से जल्द चौराहे पर रंग-रोगन, लाइटिंग, साइन बोर्ड के साथ ही अन्य जरूरी कार्य करने को कहा था।
दोपहर में किया निरीक्षण –
इसकी जांच करने गुरुवार को दोपहर करीबन 12.30 बजे ट्रैफिक इंचार्ज सोनु वाजपेयी भीमाखेड़ी चौराहा पहुंची और व्यवस्था परखी। इस दौरान एमपीआरडीसी के रोड़ मेंटेनेंस इंजीनियर मुकेश भोयटे ने उन्हें बताया कि सड़क की मरम्मत के बाद यहां दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। जिन पर रंग रोगन भी किया जा चुका है। भोयटे ने ट्रैफिक पुलिस को बताया कि चौराहे के आसपास रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। वहीं इसी चौराहे पर बार मार्किंग की गई तथा साइन बोर्ड लगाए गए। साथ ही रोड पर सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक कार्य किए गए।
लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता –
निरीक्षण के बाद यातायात प्रभारी सोनु वाजपेयी ने बताया कि भीमाखेड़ी चौराहा ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में होने से यहां सुरक्षा इंतजाम बेहद जरूरी है। लिहाजा एमपीआरडीसी के जवाबदारों को तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने हेतु इस चौराहे पर रेडियम वाले रिफ्लेक्टर लगवाए गए। वाहन चालकों की सुविधा के लिए संकेतक भी लगे हैं। चौराहे पर डिवाइडर के अलावा ब्लिंकिंग लाइट व वॉच टॉवर भी लगाए जाना प्रस्तावित है। इस सम्बंध में रोड डेवलपमेंट कम्पनी से चर्चा की गई। ट्रैफिक इंचार्ज के अनुसार नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.