डेबिड व क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स के लिए पुलिस ने लिखा बैंकों को पत्र
– लक्झरी लाईफ का शोकिन विपिन जैन अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार
जावरा। टिकटों की कालाबाजारी और पायरेटेड साफ्टवेयर के दम से काला धन कमाने वाला विपिन जैन रेड़ के तीसरे दिन भी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं। रेलवे की विजिलेंस टीम द्वारा पुलिस को सौंपे गए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स के लिए पुलिस ने सभी बैंकों को पत्र भेज दिए हैं, वहीं जो चेक मिले हैं उनके संबंध में पुलिस जानकारी निकाल रही हैं।
रेलवे विजिलेंस टीम की रेड़ के बाद अब शहर में इस बात की चर्चा आम हो गई हैं कि स्नेह कम्प्यूटर्स, स्नेह टूर्स एण्ड ट्रेवल्स की आड़ में टिकटों की काला बाजारी कर कमाए काले धन को प्रापर्टी में लगाकर सफेद करने का काम भी आरोपी ने किया हैं। विपिन के नाम जावरा शहर के साथ ही आसपास कई प्रापर्टी भी हैं। वहीं विपिन ने कई एग्रीमेंट अपने मित्रों व कई दलालों के नाम से भी किए हैं। जिनकी जांच भी की जा रही हैं। वहीं शहर में इस बात की भी चर्चा है कि लक्झरी लाईफ का शोकिन विपीन हर छ: माह में दुबई, थाईलेण्ड जैसे देशों में घुमने जाता था।
कार्ड कि डिटेल्स के लिए बेंको को लिखा पत्र –
शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि रेलवे विजिलेंस टीम द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों की जांच जारी हैं, आरोपी के आफीस से मिले डेबिट कार्ड, के्रडिट कार्ड की डिटेल्स के लिए संबंधित बैंको को पत्र भेज दिए गए हैं, वहीं आरोपी के आफीस से जो 50 लाख के चेक बरामद हुए हैं, उनकी संबंध में भी बैंकों से कार्रवाई जारी हैं। डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स आने के बाद आगे की जांच की जाएगी। वहीं आरोपी अब भी फरार हैं। जिसकी तलाश जारी हैं।