– सरस्वती पुरम पर लगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी किया
जावरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस और राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एबीवीपी द्वारा पौधारोपण कर मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पहाडिय़ा रोड़ विद्यालय प्रांगण में स्थापित स्वामी विवेकानंदजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रौपे गए। इस मौके पर जावरा भाग संयोजक मनीष रावल द्वारा विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर शिक्षक हेमंत जोशी के साथ भावेश सुराना, संयम चंद्रावत, अमन बरवासे आदि कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित थे।