जावरा। सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वतीपूरम पहाडिय़ा रोड जावरा पर मंगलवार को विद्यालय परिवार के सदस्यों ने प्रात:काल सूर्य को अध्र्य देकर सूर्य की आराधाना कर हिन्दु नववर्ष का स्वागत सत्कार किया और देश की खुशहाली एवं उन्नति की कामना की।
विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख हेमंत जोशी ने बताया कि घंटाघर चौराहे पर गुडी बनाकर उसकी पूजा अर्चना कर राहगीरों को कुमकुम तिलक लगाकर तथा नीम व मिश्री का शरबत पिलाकर नववर्ष की बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक तन्मय सोनी, अध्यक्ष अनिल पावेचा, उपाध्यक्ष शीतल चोरडिय़ा, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पोरवाल, प्राचार्य रेनुबाला शर्मा, प्रधानाचार्य वत्सला रुनवाल सहित आचार्य परिवार मौजुद रहा। इस अवसर पर घंटाघर चौराहे पर आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।