जावरा। सुखेड़ा स्थित आंगनवाड़ी क्रमांक 02 (कन्या शाला स्कूल) में शासकीय आयुर्वेद ओषधालय एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर रियावन द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी शिविर लगाया गया। साथ ही नि:शुल्क बीपी शूगर की जाँच की गई। कई लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया और साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता शर्मा ने बताया कि शिविर के दोरान साक्षी जैन द्वारा स्कूल की बालिकाओं को जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योगा अभ्यास कराते हुए योग के लाभ की जानकारी दी। शिविर में उपस्थित डॉक्टर अंकित विजावत (एएमओ), डॉक्टर महेश पाटिदार (सीएएमओ), विरोध सिंह भंवर, आयुष कम्पाउंडर ने सुखेडा के 95 से उपर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाई वितरण की। शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता शर्मा, सहायिका तरूणा जटिया साथ ही योग में सहयोगी शिक्षक गोवर्धन उपाध्याय, शिक्षक खुशाल सिंह सिसोदिया, धर्मेन्द्र टांकवाल, निलम सेन उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.