– पुछताछ कर एसडीएम के समक्ष पेश किया, तो निकला बैंक का कर्मचारी
– जावरा indusind bank का कलेक्शन मेनेजर निकला युवक
जावरा। चुनावी आचार संहिता लगने के साथ अधिकारियों का दौर शुरु हो गया है, शहर के अंदर आने वाले सभी नाकों पर पुलिस के साथ एसएसटी दल को तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई अवैध व मादक पदार्थ तथा नगदी की हेरा फैरी ना हो सके। इसी कड़ी में बुधवार को दोपहर में शहर के ताल नाका क्षैत्र में तैनात एसएसटी ने एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास 1 लाख 28 हजार रुपए नगद मिले। जिस पर एसएसटी दल ने पंचनामा बनाया और एसडीएम अनिल भाना के समक्ष पेश किया।
निकला बैंक का कलेक्शन मेनेजर –
एसडीएम अनिल भाना ने जब युवक से पुछताछ की तो उसने अपना नाम प्रतीक शर्मा बताया और बताया कि वह इंडसइंड बैंक शाखा जावरा में काम करता है और ग्रामीण अंचल से बैंक का कलेक्शन का काम करता है, जो राशि उसके पास से एसएसटी को मिली है, वह राशि बैंक कलेक्शन की राशि है। जिस पर एसडीएम ने बैंक में तलाश की तो युवक की बात सही पाई गई। जिस पर युवक को राशि के साथ बगैर कोई कार्रवाई किए छोड़ दिया गया।