– सुबह ईदगाह के साथ प्रमुख मस्जिदों में अदा होगी नमाज़
जावरा। हर साल की तरह इस साल भी मुस्लीम सम्प्रदाय का त्यौहार ईद उल अजहा (बकरीद) का त्यौहार शहर में मनाया जाएगा। सोमवार को सुबह ईदगाह के साथ ही चुनिंदा मस्जिदों में ईद की नमाज मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा अदा की जाएगी।
सीरत कमेटी जावरा के सदर हाजी साबीर सेठ और सीरत कमेटी के आसीफ अनवर ने बताया कि बकरीद की नमाज़ 17 जून 2024 सोमवार को सुबह 7.30 बजे ईदगाह में अदा की जायेगी। अगर बरसात होती है तो ईद की मूख्य नमाज ईदगाह के बजाए पुरानी धानमंडी स्थित जामा मस्जिद में अपने तय समय सुबह 7.30 बजे अदा की जायेगी। वही पुल बाजार स्थित सरकारी मस्जिद और हाथी खाना स्थित मस्जिद में सुबह 7.45 बजे ईद की नमाज़ अदा की जाएगी। सीरत कमेटी पदाधिकारियों ने समाजजनों से वक्त का ख्याल रखते हुए समय पर नमाज़ हेतु ईदगाह पहुंचने की गुजारिश की हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.