– मामला भूतेड़ा से ज़ोयो तिराहे तक प्रस्तावित ओव्हरब्रिज का
जावरा। भुतेड़ा से जोयो होटल तक बनने वाले ब्रिज के विरोधस्वरूप आंदोलन कर रही जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को पत्र सौंपकर आमरण अनशन की अनुमति चाही है। विगत 22 दिन से महू नीमच रोड़ स्थित जोयो तिराहे के समीप धरने पर बैठे जनसंघर्ष समिति के सदस्य व प्रभावित लोग रोजगार बचाने हेतु गुहार लगाते देखे जा सकते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दोपहर में समिति सदस्य चौपाटी स्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम को पत्र देते हुए मांग की है कि एमपीआरडीसी द्वारा उज्जैन से जावरा के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत भुतेड़ा से महू नीमच मार्ग जोयो होटल के बीच सात ब्रिज 23 फीट ऊंचे बनाए जा रहे हैं। समिति जनहित में मांग करती है कि इतनी ऊंचाई तक ब्रिज का निर्माण नहीं हो। इस मामले में अपनी मांग को बल देने और एमपीआरडीसी के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराने के लिए समिति सदस्य आमरण अनशन पर बैठने की अनुमति चाहते हैं। लिहाजा समिति को इसकी अनुमति दी जाए। अब तक नहीं बताया सड़क का नक्क्षा –
पत्र में यह भी कहा गया है कि अति महत्वपूर्ण योजना से अभी तक रोड़ कम्पनी द्वारा क्षेत्र की जनता को अवगत नहीं कराया गया। समिति के बार बार आग्रह करने के बाद भी एमपीआरडीसी द्वारा इस बाबत कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई और ना ही बनने वाले रोड़ का नक्शा उपलब्ध कराया गया। जनसंघर्ष समिति एसडीएम कार्यालय से पुन: प्रस्तावित फोरलेन के साथ ही ब्रिज के नक्शे की कॉपी उपलब्ध कराए जाने की मांग दोहराती है। साथ ही मांग करती है कि जमीन लेवल पर ही रोड बनाया जाए और रोटरी विकसित की जाए। इस अवसर पर सुनील पोखरना, दिनेश नायमा सरपंच,मनोज मेहता, असलम मेव, शरद डूंगरवाल, मुकेश धाकड़, जगदीश सोलंकी, राजेश धाकड़, सिकंदर मेव, शिवनारायण, विकास पवार,कन्हैया लाल, राधेश्याम पाटीदार, मोइनुद्दीन आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.