जावरा। समीपस्थ ग्राम भिमाखेड़ी स्थित श्री महावीर हनुमान मंदिर पर पांच दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसकी पूर्णाहुति मंगलवार को हुई, पूर्णाहूति के अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। महाआरती के बाद शाम को भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
श्री महावीर हनुमान मंदिर यज्ञ समिति व हनुमान भक्त मण्डल भिमाखेड़ी के तत्वावधान में 24 मई से प्रारंभ श्री राम महायज्ञ के दौरान कईं भक्तों ने यज्ञ में बोली लगाकर धर्म लाभ लिया। यज्ञ के दौरान यज्ञाचार्य पंडित महेश त्रिवेदी, उपाचार्य पंडित रविन्द्र शर्मा द्वारा विधिविधान से मंत्रोच्चार कर इसका समापन कराया गया। कलश यात्रा का हुआ स्वागत –
श्री राम महायज्ञ के अंतिम दिन मंगलवार को औद्योगिक थाना के समीप स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से गंगाजल यात्रा प्रारंभ हुई। जो भिमाखेड़ी फाटक से होती हुई गांव में पहुँची। यात्रा का रास्ते में जगह-जगह नागरिकों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान अंसारी टेंट हाउस की ओर से यात्रा में शामिल लोगों को शरबत वितरित किया गया। वहीं रामजी ग्लास वाले की तरफ से ठंडे की व्यवस्था की गई। जबकि बाला जी की दुकान पर श्रद्धालुओं को खिचड़ी बांटी गई। इस यात्रा में महिलाओं, बालिकाओं के अलावा बडी संख्या में बच्चे व पुरुष भी मौजूद रहे। तेज धूप में भी धर्म के प्रति इनकी अगाध आस्था देखने को मिली। तपती गर्मी में भी नहीं डिगे पांव –
चिलचिलाती धूप के बावजूद पूरे जोश के साथ श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। करीबन 100 महिलाओं व बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण किए हुए थे। ढोल, बैंड-बाजे व डीजे के साथ शुरू हुई गंगाजल यात्रा जब गांव से होकर निकल रही थी तब ग्रामीणों ने भी जोरदार स्वागत किया। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्रा बालाजी हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई । यहीं पर पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का भी समापन हो गया। बाद में श्री महावीर हनुमान मंदिर पर महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में धर्मालुओं ने उपस्थित होकर लाभ लिया। इस अवसर पर महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन किया गया। इसमें भी बड़ी तादाद में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ ही जावरा निवासी हनुमान जी के परम भक्त अशोक जैन आंटिया की भूमिका अति सराहनीय रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.