– किन्नर दीपिका के घर के ऊपर बना था माताजी का मंदिर
– मंदिर में स्थापित माताजी की प्रतिमा को नही हुआ कोई नुकसान
जावरा/ कालूखेड़ा : कालूखेड़ा निवासी किन्नर दीपिका के घर ने ऊपरी हिस्से में बने माताजी के मंदिर में बुधवार को सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे मंदिर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मोके पर पहुँची और आग पर काबू पा लिया गया।
किन्नर दीपिका ने बताया कि जिस मंदिर में आग लगी है, उस मंदिर में भक्तों द्वारा मन्नत पूरी होने और जो चढ़ावा माताजी को अर्पण किया जाता था वह रखा था, साथ आगामी नवरात्रि को लेकर समिति द्वारा की जा रही तैयारियों की सामग्री जिसमे रकम, पैसा, कपड़ा आदि रखा था। वह सभी जलकर खाक हो गया। दीपिका के अनुसार मंदिर का सारा सामान जलकर खाक हो गया केवल मंदिर स्थापित माताजी की प्रतिमा को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है।